B S City

इतिहास गवाह है, स्वाभिमान और संघर्ष ही क्षत्रियों का आभूषण रहा है: सांसद पीएन सिंह


Bokaro: महाराणा प्रताप विचार मंच बोकारो के तत्वावधान में वार्षिक सम्मेलन सह वन भोज का कार्यक्रम सिटी पार्क स्थित वन भोज स्थल पर आयोजित किया गया। उक्त मिलन समारोह में क्षत्रिय समाज के लोगो ने भारी संख्या में शिरकत किया।

Click to follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

समारोह का विधिवत उद्घाटन माननीय सांसद पीएन सिंह सहित सभी मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया। मंच के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा विभिन्न विधाओं के दक्ष व उत्कृष्ट लोगों का अभिवादन व स्वागत गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र प्रदान कर किया गया। सभी वक्ताओं ने क्षत्रिय समाज के इतिहास की चर्चा करते हुए राष्ट्र व समाज के विकास में क्षत्रियों के संघर्ष व निस्वार्थ बलिदान पर विचार व्यक्त किया।

वक्ताओं ने कहा कि क्षत्रियों ने, समाज के हर अंग-हर जाति के लोगों को साथ लेकर हमेशा त्याग व आत्मोसर्ग की भावना को प्राथमिकता दी है, भले ही वह अपने लिए कुछ ना कर पाया हो। आज आवश्यकता है कि हम राष्ट्रीय विकास व सामाजिक प्रगति की दिशा में अग्रसर किसी भी क्षत्रिय संगठन को यथासंभव मदद कर उसके कार्यक्रम को व्यावहारिक धरातल प्रदान करें।

मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद पीएन सिंह ने महाराणा प्रताप से लेकर आजादी की जंग में राजपूतों के संघर्ष एवं बलिदान का व्याख्यान बताते हुए कहा कि स्वार्थपरक भावनाओं से ऊपर उठकर, समाज के हर अंग को साथ लेकर, समाज के हर वर्ग की प्रगति- उन्नति के प्रति क्षत्रिय हमेशा हमेशा सक्रिय रहा है। इस समाज ने कभी भी निर्णय की परवाह नहीं की परंतु आज आवश्यकता है, क्षत्रिय समाज के सभी लोगों को आत्म मंथन करते हुए समाज के सर्वांगीण विकास के प्रति सक्रिय और सचेत रहने की।

इतिहास गवाह है कि स्वाभिमान और संघर्ष ही क्षत्रियों का आभूषण रहा है। महाराणा प्रताप विचार मंच के प्रयास की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप विचार मंच राजपूतों का नहीं बल्कि राष्ट्रभक्तों का संगठन है। उक्त समारोह की अध्यक्षता महाराणा प्रताप विचार मंच के अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने एवं संचालन, मंच के मीडिया प्रभारी विद्यासागर सिंह, सक्रिय सदस्य अतुल सिंह एवं वरुण सिंह ने किया ।

समारोह के मुख्य अतिथि धनबाद लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद पशुपतिनाथ सिंह एवं समारोह में मुख्य रूप से क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के श्रमिक नेता राजेंद्र सिंह, बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह, कांग्रेस नेत्री श्वेता सिंह, भाजपा नेत्री व शिक्षाविद् परिंदा सिंह कांग्रेस के वरीय नेता रास नारायण सिंह, भाजपा नेता रोहित लाल सिंह, पूर्व डीआईजी जितेंद्र कुमार सिंह, श्रमिक नेता संग्राम सिंह, डॉक्टर सुबोध कुमार सिंह, कर्नल शेखावत, मयंक सिंह, गिरीश सिंह सहित समाज के गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।

उक्त समारोह के सफल संपादन में महाराणा प्रताप विचार मंच के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्यों नागेन्द्र सिंह, मृगेंद्र प्रताप सिंह, विद्या सागर सिंह, रंजेश सिंह, गौतम सिंह, मुकेश सिंह, राजीव सिंह,सत्येंद्र नारायण सिंह, युगल किशोर सिंह, शशिकांत सिंह, राजा जनक, शत्रुंजय सिंह,बंटी सिंह, विशाल गौतम सिंह, कुणाल वीर विक्रम, धनंजय सिंह, ओम प्रकाश सिंह,अभय सिंह, शैलेस सिंह आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई। समारोह में आये सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन , मंच के अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने किया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!