Politics

आजसू के संघर्ष, बलिदान, त्याग से बना है राज्य: उमाकांत रजक


Bokaro: चंदनकियारी का विकास आजसू के नेतृत्व में ही संभव है, उक्त बातें पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने चंदन कियारी के माढरा पंचायत भवन में आयोजित बैठक में अपने संबोधन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आजसू के संघर्ष, बलिदान, त्याग से राज्य बना है।

Click to follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

जिनके संघर्ष से राज्य बना वही राज्य को दशा, दिशा दे सकता है। राज्य को सजाने, संवारने के लिए और एक लड़ाई की जरूरत है। उन्होंने कहा कि चंदनकियारी का विकास रुक गया है। अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। प्रखंड से जिला तक अराजकता की स्थिति बनी हुई है। अंचल में कोई काम नहीं हो रहा है। आपूर्ती विभाग में लूट मची हुई है।

उन्होंने कहा कि राज्य के साथ साथ चंदनकियारी को सजाने का विजन आजसू नेतृत्व के पास है। इसी प्रकार का बैठक भैरव स्थान भोजुडीह में आयोजित की गई। इसके पूर्व निमाई चंद्र गोराई, संजीत कुंभकार, पलटू कुंभकार ,शिबू दास, जलेश्वर दास, सरोज पांडेय, मनोज ठाकुर, आखान महतो निवास महतो, भीम रजक, लालू बाउरी, राखोहरी बाउरी, बॉम केस महथा, विक्रम शर्मा, समेत अन्य नेतागण उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!