06 गिरिडीह लोकसभा संसदीय क्षेत्र की सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नाम-निर्देशन का कार्य प्रारंभ हो गया। हालांकि, पहले दिन केवल नामांकन प्रपत्रों की खरीदी की गई। नामांकन प्रपत्र किसी ने भी दाखिल नहीं किया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी 06 गिरिडीह लोकसभा संसंदीय क्षेत्र विजया जाधव ने कहा कि पहले दिन कुल 09 लोगों ने नामांकन प्रपत्र जिला नजारत शाखा से खरीदा है। हालांकि, किसी ने भी आज नामांकन प्रपत्र दाखिल नहीं किया है।
नामांकन प्रपत्र खरीदने वालों के नाम निम्न हैः-
द्वारका प्रसाद, पिता स्व. मोती लाल लाला, गेन्दनावाडीह, पो. तांतरी, प्रखंड तोपचांची, जिला धनबाद ।
मथुरा प्रसाद महतो, पिता स्व. ऋषिकेश महतो, टाटा सिजुआ 06. न. बस्ती, पो. भेलटांड़, पीएस. जोगता, जिला धनबाद ।
कलावती देवी, पत्नी श्री धनेश्वर महतो, पो. गलागी, पीएस. निमियाघाट, जिला गिरिडीह ।
मुरलीधर यादव, ग्राम बेरहासुयाडीह, पो. चालमो बरहमसिया, पीएस डुमरी, जिला गिरिडीह ।
कृष्णा प्रसाद महतो, एच न. 8, ग्राम चितरपुर, पीएस. तोपचांची, जिला धनबाद ।
चंद्र प्रकाश चौधरी, पिता श्री रीझूनाथ चौधरी, ग्राम सांड़ी, पो. सांड़ी, पीएस – रजरप्पा प्रोजेक्ट, जिला रामगढ़ ।
रामेश्वर दुसाध, पिता श्री बालकी दुसाध, ग्राम महुआटांड, पो करहरबारी महेशलुण्डी, पीएस गिरिडीह (मु.), जिला गिरिडीह ।
प्रमोद राम, पिता श्री ठाकुर दास, ग्राम कटनियां, पो. औझाडीह, थाना टुण्डी, जिला धनबाद ।
उषा सिंह, स्व. रविन्द्र नाथ सिंह, ग्राम – पो. फुसरो, पीएस. बेरमो, जिला बोकारो ।