Hindi News Politics

Lok Sabha Election 2024: डाकमतपत्र से पुलिस-सुरक्षा जवानों ने किया मतदान


Bokaro: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 13 मई 2024 पश्चिमी सिंहभूम, लोहरदगा एवं पलामू संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है। इससे संबंधित जिले के पुलिस जवानों, झारखंड शस्त्र पुलिस बल (जेएपीएफ) ,केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) आदि सुरक्षा बलों ने रविवार को डाकमतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर 02 सुविधा केन्द्र क्रमशः प्रशिक्षण केन्द्र बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल (BISSS) सेक्टर-2/सी एवं पुलिस केन्द्र, सेक्टर-12, बोकारो स्थापित किया गया था। जहां जवानों नें पूर्वाह्न 09.30 बजे से अपराह्न 05 बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

दोनों स्थापित सुविधा केंद्रों में मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाओं (शेड/शीतल पेय/पंखा/रौशनी आदि) की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। दोनों केंद्रों पर कुल 168 मतदाताओं ने मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हुए। आज पलामू संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 62 मतदाता, लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 86 मतदाता एवं पश्चिमी सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 20 मतदाताओं ने मतदान किया।

सोमवार को भी दोनों केंद्रों में संबंधित मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगें।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!