वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड (Vedanta ESL Steel Limited) द्वारा स्टील प्लांट की सुरक्षा में होमगार्ड की जगह 600 प्राइवेट गार्ड तैनात करने का मामला DISHA समिति की बैठक में उठा। कंपनी पर 50 होमगार्ड को हटाने का आरोप है। DISHA के बैठक में सांसद-विधायक ने भड़कते हुए कहा कि —”अगर होमगार्ड नहीं बहाल हुए तो होगा प्लांट गेट पर धरना “! जनप्रतिनिधियों और मंत्री ने कंपनी की तीखी आलोचना की। पढ़े पूरी रिपोर्ट….
Vedanta ESL पर प्राइवेट गार्ड को तरजीह देने का आरोप
बोकारो जिले में स्थित वेदांता के इलेक्ट्रोस्टील स्टील लिमिटेड (Vedanta ESL Steel Limited) की सुरक्षा में होमगार्ड की जगह प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति का मामला ज़िला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (DISHA) की बैठक में गूंज उठा। बैठक में यह बताया गया कि कंपनी ने सुरक्षा के लिए लगभग 600 प्राइवेट गार्ड तैनात किए हैं, लेकिन एक भी होमगार्ड को नहीं रखा गया है। इतना ही नहीं, कंपनी ने पिछले साल उसके यहां तैनात करीब 50 होमगार्ड जवानों को भी हटा दिया है।
Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
जिले में होमगार्ड बेरोजगार, Vedanta ESL की बेरुखी पर नाराज़गी
ज़िले में बड़ी संख्या में होमगार्ड खासतौर पर महिला बिना काम के बैठे हैं, क्योंकि बड़ी कंपनियां उन्हें नियुक्त नहीं कर रही हैं। इस स्थिति को देख मंच पर मौजूद गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, धनबाद सांसद ढुलू महतो, पेयजल मंत्री योगेंद्र महतो और बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने ईईएसएल प्रबंधन पर नाराज़गी जताई।
डीसी बोकारो ने Vedanta ESL पर उठाए सवाल
बैठक के दौरान बोकारो की उपायुक्त विजया जाधव ने वेदांता ईएसएल को इंगित करते हुए कहा कि जब कानून व्यवस्था की आवश्यकता होती है, तब कंपनियां वर्दीधारी की मांग करती हैं, लेकिन नियमित सुरक्षा के लिए प्राइवेट गार्ड की नियुक्ति करती हैं, जो अनुचित है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
मंत्री योगेंद्र महतो ने दिखाया होमगार्ड का पत्र
पेयजल मंत्री योगेंद्र महतो ने मंच से झारखंड राज्य गृहरक्षा वाहिनी द्वारा उन्हें भेजा गया पत्र दिखाया, जिसमें जवानों ने लिखा था कि उन्हें मुश्किल से 10-15 दिन की ड्यूटी मिलती है। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार सुरक्षा पदों पर होमगार्ड की नियुक्ति होनी चाहिए। मंत्री ने डीसी को स्पष्ट निर्देश दिए कि वह सुनिश्चित करें की कंपनियों होमगार्ड की नियुक्ति करनी चाहिए।
Vedanta ESL प्रबंधन ने बताया आर्थिक बोझ
बैठक के दौरान पूछे जाने पर ईईएसएल स्टील प्लांट के अधिकारी संजय सिन्हा ने मंच पर आसीन दिशा के अध्यक्ष को बताया कि होमगार्ड के वेतन में वृद्धि के कारण कंपनी पर आर्थिक भार बढ़ गया है, इसीलिए प्राइवेट गार्ड रखे गए हैं। इस पर विधायक कुमार जयमंगल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।
विधायक जयमंगल की Vedanta ESL को चेतावनी- ‘धरने पर बैठेंगे’
विधायक कुमार जयमंगल ने वेदांता ईएसएल कंपनी से स्पष्ट जवाब मांगा कि वे कब तक होमगार्ड जवानों को नियुक्त करेंगे। उन्हे करीब 450 होमगार्ड रखने होंगे। बैठक में ईईएसएल के अधिकारी तारीख बताये की कबतक वह प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड को हटाकर होमगार्ड को रख रहे है। जब अधिकारी ने कहा कि ‘वे उच्च अधिकारियों से बात करेंगे’, तो विधायक ने चेतावनी दी कि अभी बताये नहीं तो ‘वे सभी लोग बैठक छोड़कर ईईएसएल के गेट पर धरने पर बैठेंगे।’ उन्होंने ईईएसएल अधिकारी को निर्देश दिया कि बैठक से बाहर जाकर अपने वरिष्ठ अधिकारियों से बात करें और होमगार्ड को नियुक्त किये जाने की तारीख बताएं। जिसके बाद ईएसएल अधिकारी बाहर चले गए और बड़े अधिकारियो से बात करने लगे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बोकारो स्टील प्लांट की नीति पर चर्चा
बैठक में बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के सुरक्षा व्यवस्था की भी चर्चा हुई। बीएसएल के सीजीएम कुंदन कुमार ने बताया कि उनके यहां केवल सीआईएसएफ और होमगार्ड ही सुरक्षा में तैनात हैं, प्राइवेट गार्ड एक भी नहीं है। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कंपनियों को 75% नियुक्तियां स्थानीय युवाओं को देनी है। इस संदर्भ में होमगार्ड की बहाली ज़रूरी मानी गई। सभी कंपनियों से अनुरोध किया गया कि वे राज्य नीति का पालन करते हुए स्थानीय होमगार्ड को प्राथमिकता दें।
जिले में 597 महिला होमगार्ड, लेकिन ड्यूटी पर केवल 270
जिला गृहरक्षा वाहिनी के कमांडेंट किरण कुमार के अनुसार जिले में कुल 1974 होमगार्ड के पद सृजित हैं, जिनमें 1833 पदों पर जवान बहाल हैं। इनमें से 597 महिला होमगार्ड हैं, लेकिन केवल 270 को ही ड्यूटी मिली हुई है। बाकी जवान रोटेशन में अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं और साल भर में मुश्किल से कुछ ही दिन काम करने का अवसर मिलता है। अधिकांश होमगार्ड जवान बीएसएल, सीसीएल, जेएसडब्ल्यू पर्वतपुर, वन विभाग, कानून एवं व्यवस्था आदि विभागों में कार्यरत हैं।
गृहरक्षा वाहिनी कर रही है प्रयास
जिला गृहरक्षा वाहिनी द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि वेदांता ईईएसएल, ओएनजीसी, डीवीसी और गेल जैसी बड़ी कंपनियां भी होमगार्ड, विशेष रूप से महिला होमगार्ड को नियुक्त करें। इससे न केवल बेरोजगार जवानों को काम मिलेगा बल्कि सुरक्षा के क्षेत्र में प्रशिक्षित बल का भी बेहतर उपयोग हो सकेगा।
Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x