Bokaro: सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले में अब तक कुल 10,39,165 नागरिकों को कोविड-19 का टीका दिया जा चुका है। जिसमें प्रथम 788713 एवं द्वितीय डोज 250452 शामिल। इसके साथ ही जिले में जागरूकता अभियान चलाकर जिला वासियों को अपनी बारी आने पर कोविड-19 का टीका अवश्य लगाने की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 के टीके से डरने की जरूरत नहीं है। यह टीका लोगों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। इसलिए सभी लोग बेहिचक टीका लगवाए। अबतक जिले में कुल पॉजिटिव मामले – 19435 है। जिले में अभी Total Active मामले- 04 है।
■ सोमवार को 35 सेशन साइटों पर कोविड टीकाकरण का दिया जाएगा पहला/दूसरा डोज कल
रविवार शाम उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि सोमवार को जिले के 35 सेशन साइटों पर कोविड का टीका लगाया जाएगा, जिसमें लगभग 8800 लाभुक शामिल हो सकते है। उन्होंने बताया कि जिले के ग्रामीण एवं प्रखंड क्षेत्रों में भी कोविड-19 का टीका दिया जाएगा। आमजन टीका के लिए cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर स्लॉट बुक कर सकते हैं। अपराह्नन 6:00 बजे के बाद अगले दिन टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक किया जा सकता है। सेशन साइटों पर पहुंचने वाले लोगों को टीकाकरण के लिए ऑन स्पॉट भी पंजीकरण किया जाएगा।
■ बोकारो में आज रविवार को 45 सेंशन साइट पर 12770 लोगों को लगाया गया टीका-
सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज दिनांक 26 सितंबर, 2021 को जिले के सभी अनुमंडलीय अस्पतालों, प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों सहित पुस्तकालय मैदान, बोकारो स्टील सिटी के विभिन्न गैर सरकारी स्कूलों एवं अन्य स्थानों में कुल 12770 नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगाया गया, जिसमें 848 वरिष्ठ नागरिको एवं 1693 लोगों के 45+ उम्र नागरिक शामिल है। साथ ही 00 फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को 1st Dose एवं 00 लोगो को 2nd Dose दिया गया। उन्होंने आगे बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच वाले व्यक्तियों को जिले 45 सेंशन साइट पर कोविड-19 का 10229 लोगो को टीकाकरण का पहला एवं दूसरा डोज दिया गया। साथ ही 31 सेशन साइट पर Covishield के 10330 एवं 14 सेशन साइट पर Covaxin के 2440 डोज दिया गया।