Bokaro: जमीन का कब्जा नहीं मिल पाने के विरोध में गुरुवार से कुछ विस्थापित कैंप टू स्थित निदेशालय परियोजना भूमि एवं पुनर्वास कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए। कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए विस्थापित विक्रम कुमार महतो ने कहा चार साल डीपीएलआर ऑफिस का चक्कर लगाने के बाद जब न्याय नहीं मिला तो भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा।
महतो ने बताया कि वर्षो पहले पुनर्वास में 10 डिसमिल जमीन मेरे परिवार को आवंटित किया गया है, लेकिन आज तक जमीन का कब्जा नहीं मिला। 2017 में NHAI के द्वारा 6 डेसीमल जमीन अधिक्रीत किया गया। जिसमे बचेे हुए 4 डिसमील का दखल क़ाबिज़ अभी तक नहीं कराया गया। कई विस्थापित परिवारों का यही हाल है।
चैताटांड निवासी गणेश साव की भी समस्या विक्रम कुमार महतो जैसी ही है। इसी प्रकार चैताटांड निवासी विरेन्द्र कुमार को आज तक पुनर्वास की जमीन DPLR के द्वारा आवंटन नहीं किया गया।
भूख हड़ताल में आज से विक्रम कुमार महतो बैठे हैं साथ में सहयोग मे गणेश साव, विरेन्द्र कुमार, बासुदेव महतो,सुरज कुमार महतो, रवि कुमार आदि बैठे हैं।