Bokaro: नियोजन देने के मामले में बोकारो इस्पात संयत्र (BSL) द्वारा किये जा रहे आना-कानी से परेशान विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सैकड़ो सदस्यों ने भाजपा सांसद पशुपतिनाथ सिंह (BJP MP P N Singh) के धनबाद आवास में धरना दिया। बुधवार को बोकारो से धनबाद पहुंचे विस्थापित युवा, तब तक धरने पर बैठे रहे जब तक सांसद ने उनसे मुलाकात कर उनकी समस्याएं नहीं सुनी।
बताया जा रहा है कि सांसद ने विस्थापितों से मिलकर उनकी समस्याओ को ध्यानपूर्वक सुना और जल्द समाधान निकालने का आश्वासन दिया, इसके बाद ही वह बोकारो लौटे।। विस्थापित अप्रेंटिस संघ के दुर्गा चरण महतो के अनुसार विस्थापित सांसद आवास के सामने घेरा बनाकर बैठ गए। करीब 2 घंटे बाद सांसद ने मुलाकात की। उन लोगों ने ठान रखा था कि चाहे रात भी गुजरना पड़े वह सांसद से मिलकर ही जायेंगे।
उन्होंने सांसद को बताया कि कैसे बीएसएल ने उनसे ट्रेनिंग करवाकर नौकरी नहीं दी। उनको नौकरी का आश्वासन देकर छल करते आ रहा है। पर उनलोगो ने भी हार नहीं माने है। आंदोलन करते आ रहे है और आगे भी करते रहेंगे।
भाजपा सांसद के प्रवक्ता विद्यासागर सिंह ने कहा कि विस्थपितों के परेशानियों को लेकर सांसद बहुत संजीदा है। सांसद ने मिलने आये विस्थापितों से कहा है कि वह शीघ्र ही उनकी समस्याओ को लेकर बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश से मिलेंगे। अगर हल नहीं हुआ तो स्टील मिनिस्टर के सामने भी उनकी बातों को पहुचाएंगे।
विस्थापित अप्रेंटिस नियोजन के दुर्गा चरण महतो ने कहा कि बीएसएल प्लांट में अप्रेंटिस ट्रेनिंग पूरा करने के बाद भी हम विस्थापितों की स्थिति दिनोंदिन बद से बदतर होती जा रही है। हमारी नौबत भूखे मरने की हो गयी है। बोकारो इस्पात प्रबंधन की टाल मटोल नीति के कारण विस्थापित डिप्रेसन का शिकार हो रहे हैं। हम क्या करें, हमारे पास और कोई विकल्प नहीं है।
उम्र सीमा समाप्त हो जाने के बाद अप्रेंटिस प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र हमारे लिए किसी काम की नही रहेगी। हम विस्थापित अपने हक व अधिकार की मांग को लेकर जब भी बीएसएल प्रबंधन के विरुद्ध आंदोलन करते हैं। जिला प्रशासन सकारात्मक वार्ता करवाने की बात बोल कर आंदोलन को समाप्त करवाने का काम करती है। परंतु वार्ता सकारात्मक होती नही है।
हम बोकारो के विस्थापित जिन्होंने बोकारो इस्पात संयंत्र के निर्माण में अपना सब कुछ गंवा दिया है, अब कुछ भी नही बचा है हमारे पास जिससे अपना जीविकोपार्जन कर सके।
विस्थापित अप्रेंटिस संघ की मुख्य मांगे :-
1. प्लांट ट्रेनिंग पूरा कर चुके सभी विस्थापित अप्रेंटिस को बीएसएल में अविलंब सीधे बहाल किया जाये।
2. सभी विस्थापित अप्रेंटिस का प्लांट ट्रेनिंग के बाद बीएसएल में नियोजन सुनिश्चित किया जाए।
3. सभी तरह के बहालियो में विस्थापितों के लिए अधिकतम उम्र सीमा को पूर्व की भांति 45 वर्ष किया जाए।
4. तीसरी सूची तथा बाकी अन्य विस्थापितों का ट्रेनिंग अविलंब प्रारंभ करवाया जाए।
BSL एडीएम के गेट पर कुछ ऐसा था नजारा, घसीट-घसीट कर हटाए गए विस्थापित, कई घायल