Bokaro Steel Plant (SAIL)

बीएसएल के “प्रेरणा बिजनेस एवं मैनेजमेंट” क्विज कम्पटीशन में आनंद राज और किसपोट्टा ने सबको पछाड़ा


Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के मानव संसाधन विकास केन्द्र में प्रेरणा बिजनेस एवं मैनेजमेंट क्विज- 2022  अधिकारियों एवं कर्मियों के लिए दो सत्रों में आयोजित किया गया. अधिकारियों के लिए आयोजित क्विज के प्रथम सत्र में अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) चितरंजन महापात्रा मुख्य अतिथि रहे.

प्रथम सत्र में मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडी) मनीष जलोटा सहित 23 टीमों के सदस्य उपस्थित थे. क्विज कम्पीटीशन चार राउंड में किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर वरीय प्रबंधक(एसआईजीएस) आनंद राज एवं सहायक महाप्रबंधक(जीयू) एस डब्लु किसपोट्टा, द्वितीय स्थान पर प्रबंधक(ईआरएस) शुभम वर्मा एवं प्रबंधक (हॉट स्ट्रिप मिल) आर आर पंडा तथा तृतीय स्थान पर सहायक महाप्रबंधक (आरएमपी) फजल महमूद एवं  सहायक महाप्रबंधक(कॉन्ट्रैक्ट सेल) आर के गुप्ता की टीम रही. क्विज मास्टर के रूप में महाप्रबंधक (एचआरडी) नीता बा का अहम् रोल रहा.

क्विज कम्पीटीशन के दुसरे सत्र में कर्मियों की 21 टीमें भाग ली. इस सत्र के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाएं) श्री बी एस पोपली रहे. चार चक्रों में आयोजित किये गए इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ओसीटी (डीएनडब्ल्यू) के दुर्गा प्रसाद तथा नयन चक्रवर्ती रहे. दुसरे स्थान पर सीनियर ऑपरेटर कम टेक (इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकोम) शिवेन्द्र कुमार तथा ऑपरेटर (ईटीएल) प्रियंक राज एवं तीसरे स्थान पर ओसीटी (हॉट स्ट्रिप मिल) आशुतोष आनंद तथा ओसीटी (एसएमएस-2 एवं सीसीएस) हरिओम कुमार की टीम रही. इस सत्र में वरीय प्रबंधक (एसआईजीएस) आनंद राज ने क्विज मास्टर की भूमिका निभाई.

दोनों सत्रों में कार्बन फुट प्रिंट इश्यू, डिजिटलाइजेशन ब्रांड्स,बिजनेस, डिजिटल मार्केटिंग, एडवरटाइजिंग, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट थ्योरी, पर्सनालिटीज, करेंट अफेयर्स इत्यादि क्विज के केन्द्रीय विषय थे.

क्विज प्रतियोगिता के सफल संचालन एवं समन्वयन में वरीय प्रबंधक (एचआरडी) अमित आनंद, प्रशिक्षण पर्यवेक्षक (एचआरडी) ऋषिकेश रंजन, वरीय अनुदेशक (एचआरडी) अनिता कुमारी, कंप्यूटर असिस्टेंट (एचआरडी)  संजीव कुमार, एसीटी (एचआरडी) एस सी मुर्मू तथा राजू रंजन का अहम् योगदान रहा.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!