Bokaro : बोकारो झरिया ओपी क्षेत्र दामोदा कोलियरी के घुटवे आउटसोर्सिंग में मंगलवार को दो अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर धमकी भरा पत्र छोड़ा है। बताया जा रहा है कि आरोपी किसी गैंग के सदस्य है जो कोलियरी में दहसत फैला वहां कार्यरत संजय उद्योग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से रंगदारी वसूलना चाहते है।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सतीश चंद्र झा, दुगदा थाना प्रभारी राजेद रंजन, चंद्रपुरा थाना प्रभारी नूतन मोदी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर घटना की पूरी जानकारी ली। घटना स्थल में कार्यरत एक अधिकारी ने बताया कि पल्सर गाड़ी से दो अज्ञात युवक आये ओर पूछा कि मेसर्स संजय उद्योग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रबंधक कहां है। उन्होंने अनभिज्ञता दिखाते हुए बताया कि हमे मालूम नही है।

इसी बीच एक युवक ने पिस्टल निकाल कर उसमें गोली डालने लगा, लेकिन जल्द बाजी में दो गोली नीचे गिर गया तभी दूसरे साथी ने कहा कि मेरी पिस्टल लो और फायरिंग करो। हमदोनो जान बचाकर भाग निकले। तभी फायरिंग करने लगा और एक धमकी भरा पत्र जमीन में छोड़कर चलते बना। घटना स्थल में पहुँचे डीएसपी सतीश चंद्र झा ने कोलियरी के अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली। उसके बाद अनुसंधान में जुट गई।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को लगभग ग्यारह बजे दिन को दो अज्ञात युवक आये और 5 राउंड फायरिंग कर धमकी भरा पर्ची गिरा कर चलते बने। उन्होंने कहा कि लोगो मे दहशत फैलाने के मनसूबे से घटना को अजांम दिया गया है, बहुत जल्द ही घटना में संलिप्त गिरोह का उदभेदन किया जायेगा। घटना के बाद बोकारो झरिया ओपी एंव दुगदा पुलिस द्वारा गश्ती को तेज कर दी है। इस मामले में धनबाद पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है।
