Hindi News

BGH: डॉक्टर साहब कर रहे थे मरीज का ऑपरेशन, साइबर अपराधियों ने मोबाइल में मैसेज भेजा और उड़ा लिए रूपये


Bokaro: आज गुरुवार को साइबर अपराधियों ने शहर के नामचीन सर्जन को अपना शिकार बनाया. हालांकि सर्जन समय रहते अलर्ट हो गए जिसके चलते अपराधी उनके अकाउंट से ज्यादा रकम नहीं उड़ा पाए. पुलिस और बैंक अधिकारी ने भी काफी सहयोग किया. यह घटना बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) के एडिशनल चीफ मेडिकल अफसर और बर्न यूनिट के हेड, डॉ अनिन्दा मंडल के साथ उस वक़्त घटी जब वह ऑपरेशन थिएटर में मरीज की जान बचाने में लगे हुए थे.

दो घंटे चली सर्जरी के दौरान डॉक्टर मंडल के मोबाइल में SBI Yono का मैसेज यह बताते हुए आया की वह अपना पैन कार्ड अपग्रेड करा ले. चुकीं ऑपरेशन थिएटर में सबका मोबाइल फ़ोन साइलेंस रहता है इसलिए ऑपरेशन खत्म करने के बाद ओ.टी के बाहर निकलते हुए डॉक्टर मंडल ने मोबाइल में यह मैसेज पढ़ा.

डॉक्टर मंडल ने पुलिस को बताया कि मोबाइल में आया हुआ मैसेज एकदम बैंक का मैसेज जैसा था. जिसमे एक लिंक दिया था और पैन कार्ड अपग्रेड करने के लिए लिंक खोलने को लिखा था. उन्होंने लिंक खोला और बताये गए जगह पर पैन कार्ड का डिटेल भर दिया. उसके बाद ओटीपी मांगा गया. जैसे ही उन्होंने ओटीपी डाला, उसके चंद मिनटों बाद उनके अकाउंट से 24,999 रुपया कटने का मैसेज आया. जिसे देख वह घबरा गए. इसके पहले वह कुछ समझ पाते की वह रूपये वापस आ गए. पर कुछ मिनटों के बाद फिर अचानक से 14247 रूपये कट गए.

यह मैसेज देखते हुए डॉक्टर मंडल जान गए की वह साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) के शिकार हो गए है.  इससे पहले अपराधी उनके अकाउंट से और रूपये निकाल पाते बिना समय  गवाए उन्होंने तुरंत एसबीआई बैंक के टोल फ्री नंबर पर फ़ोन करके अकाउंट ब्लॉक कराया और अस्पताल से सीधे बोकारो पुलिस के साइबर सेल पहुंचकर घटना की जानकारी दी. एसपी, चन्दन कुमार झा ने भी साइबर सेल को एक्टिव कर दिया. साथ ही डॉक्टर मंडल ने एसबीआई बैंक पहुंचकर पूरी घटना बता दी और अकाउंट में रखे लाखो रूपये को सुरक्षित कर लिया.

यह घटना सेक्टर 4 थाना में दर्ज की गई है. पुलिस अनुसन्धान कर रही है. एसबीआई के अधिकारियो ने बताया कि शहर में साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है. यह पहली बार नहीं है इसके पहले भी साइबर अपराधियों ने बीजीएच के डॉक्टरों को अपना शिकार बनाया है.  बैंक अपने ग्राहकों को किसी भी फ़ोन कॉल या मैसेज के जवाब में अपना अकाउंट नंबर, पैनकार्ड, आधार कार्ड, ओटीपी आदि बताने के किये मना करता रहता है. इसलिए कभी भी अनजाने कॉल या मैसेज का जवाब न दें. यह साइबर अपराधी अलग-अलग तरीके से लोगो को अपने झांसे में लेते है और उनके अकाउंट से पैसे गायब कर लेते है .

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!