Hindi News

घर-घर में बच्चो को हिंदी पढ़ाने की आवश्यकता, राजभाषा की जड़ो को मजबूत करें: बी के पांडेय, ब्यूरो चीफ


Bokaro: घर-घर में बच्चो को हिंदी पढ़ने एवम् पढ़ाने की आवश्यकता है ताकि हमारी राजभाषा की जड़े मजबूत हों सकें। हम हिंदी भाषी है, भारतीय है। हम हिंदी बोलते है और पढ़ते है इसको लेकर हमें गर्व होना चाहिए। हिंदी देव भाषा है। उक्त बातें दैनिक जागरण अख़बार के ब्यूरो-इन-चीफ और वरिष्ठ पत्रकार बी के पांडेय ने लायंस क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी द्वारा आयोजित हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम में कहा।

कार्यक्रम में हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। लोगो को संबोधित करते हुए बी के पांडेय ने उस एतेहासिक पल को याद कराया, जब अटल बिहारी वाजपेयी ने 14 अक्टूबर 1977 को संयुक्त राष्ट्र में अपना पहला भाषण हिंदी में दिया था। वाजपेयी उस समय जनता सरकार में विदेश मंत्री के रूप में कार्यरत थे। उनके इस दमदार भाषण की जमकर तारीफ हुई थी।

बी के पांडेय ने यह भी कहा कि आजकल के दौर में पूरा विश्व हिंदी को सराह रहा है। विदेशी नागरिक भी नमस्ते और प्रणाम बोलने लगे है। एहि नहीं हमारे देश में भी हिंदी की प्रखरता फैल रही है। मध्यप्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग ( चिकित्सा और अभियांत्रिकी) विषयों की पढ़ाई अब हिंदी भाषा में भी होगी। एहि नहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले अब आप हिंदी में भी पढ़ पाएंगे। इसलिए हिंदी से कतराए नहीं, हिंदी को अपनाये और गर्व महसूस करें।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, पूर्व वरीय प्रबंधक राजभाषा बोकारो इस्पात संयंत्र और स्वदेश जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक, सचिन्द्र कुमार बरियार थे। सम्मानित अतिथियों में प्रभात खबर के मुकेश कुमार झा, दैनिक भास्कर के अशोक विश्वकर्मा और हेमंत, हिंदुस्तान, जे टी एन न्यूज चैनल इत्यादि के पत्रकार बंधु उपस्थित थे। कवयित्री श्री करुणा कलिका भी उपस्थित थी। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

प्रभात खबर, मुकेश कुमार झा

लॉयन क्लब के अध्यक्ष जसबीर सलूजा ने मुख्य वक्ता एवं सभी अतिथि पत्रकारों एवम अन्य अतिथियों का स्वागत किया। वर्षा गुलाटी ने सभी अतिथियों का परिचय सदन से करवाया। मुख्य वक्ता सचिन्द्र कुमार बरियार ने विस्तार से हिंदी की महत्ता एवम हिंदुस्तान के विकास में इसकी उपयोगिता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि कैसे हिंदी को कुचलने की नापाक कोशिश अंग्रेजो के द्वारा की गई जो की नाकाम रही।

कवयित्री करुणा कलिका ने हिंदी छंद पढ़ कर सभी उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इलेक्ट्रोनिक मीडिया के विजय सिंह एवं लॉयन कवितेश कुमार ने भी ओजपूर्ण हिंदी में सदन को संबोधित किया एवम् हिंदी की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता एवम लॉयन अध्यक्ष द्वारा सभी पत्रकार बंधुओ एवम कवयित्री का गिफ्ट एवम् पौधा दे कर सम्मान किया गया। डॉक्टर मिथिलेश कुमार द्वारा शॉल ओढ़ा कर एवम् पौधा दे कर मुख्य वक्ता को सम्मानित किया गया।

अभियन्ता दिवस को ध्यान में रखते हुई लॉयन मानस मुखर्जी द्वारा क्लब के सभी अभियंता सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में अतिथियों के अलावा काफी संख्या में लॉयन सदस्य मधुकर सिन्हा, विवेक जैसवाल, के के सिन्हा, दिनेश चड्ढा, संतोष पाण्डेय, नंद विनायक, अमित प्रसाद, सूरज मोहन, निखिल श्रीवास्तव, भूषण गुलाटी, डॉक्टर कीर्तिवास, डॉक्टर मुसाफिर ठाकुर,अरविन्द बग्गा, मनोरंजन कुमार, डॉक्टर कुणाल, गौरव गुलाटी, जसवंत बेदी, मुकुल मुखर्जी, सुधा किरण, मनमिंदर, अर्चना, मनोरमा, रंजना, निशी, संध्या, रश्मि, बिन्नी, श्वेता, माया, मंजु, मंजीत सलूजा आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!