Bokaro: चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले विशेश्वर बाउरी की मौत को उसके घरवाले हत्या बता रहे है। विशेश्वर का शव परिजनों को सदर अस्पताल बोकारो में पड़ा मिला. मृतक की पत्नी बबीता देवी ने गांव के ही सहदेव प्रमाणिक पर हत्या का आरोप लगाया है. स्थानीय लोग आरोपी के गिरफ़्तारी की मांग कर रहे है।
थाना प्रभारी नागेंद्र यादव ने बताया कि परजनों ने सहदेव प्रमाणिक नामक शख्स पर हत्या का आरोप लगाया गया है. जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर मृतक को अस्पताल किसने पहुंचाया.
पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी की भी जांच कर रही है. सीसीटीवी में दो व्यक्ति बाउरी को सदर अस्पताल के इमरजेंसी गेट तक ले जाते दिख रहे हैं. पुलिस उन दोनों व्यक्तियों की पहचान करने में जुटी है.
परिजनों ने बताया कि आरोपी सहदेव प्रमाणिक ने पैसे की तंगी को दूर करने के लिए विशेश्वर की बाइक को किसी के पास गिरवी रख दिया था. बाइक ये बोल कर लिया कि चार-पांच दिन में छुड़वा लेंगे. बताया जाता है कि दोनों (विशेश्वर और सहदेव) के बीच मित्रता थी. इसी मित्रता के कारण बाइक देने को राजी हो गया था.
काफी दिन बीत जाने के बाद विशेश्वर को उसकी बाइक नहीं मिली. तो वह और उसकी पत्नी सहदेव पर बाइक वापस करने के लिए दबाव डालना शुरू किया.
विशेश्वर घटना के एक दिन पहले इसकी शिकायत लेकर थाने में गए थे. उसके अगले दिन उनकी लाश अस्पताल में पड़ी मिली. मृतक की पत्नी बबीता देवी ने बताया कि बाइक वापस करने का दबाव बनाए जाने के बाद आरोपी द्वारा धमकी दी जा रही थी.