Bokaro: शादी के 24 घंटे पहले एक युवक को चाकू घोपकर गांव के कुछ लोगो ने घायल कर दिया, जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मामला रूपये के लेने देन से जुड़ा बताया जा रहा है।

चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में चार लोगो के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज़ की गई है। पुलिस घटना की जाँच कर रही है।
Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

परिजनों के मुताबिक मृतक आकाश गोप की आज की रात शादी होने वाली थी। लेकिन शादी के पहले ही उसकी हत्या कर दी गई।
बताया जा रहा है कि कुम्हरी गांव में बीती देर रात 25 वर्षीय आकाश गोप को चाकू गोदकर गांव के ही कुछ युवको ने घायल कर दिया। युवक को बोकारो जेनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रारंभिक इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के भाई बबलू गोप ने बताया कि आकाश गोप ने कुछ रुपया आरोपियों को उधार दिया था। वह उनसे अपना रुपया मांग रहा था। इस पर आवेश में आकर आरोपी उसपर चाकू से हमला कर दिए।


