Hindi News

Bokaro में दो पहिया वाहन से हुई सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना, चिन्हित स्थलों पर रंबल स्ट्रिप लगाने का निर्देश


Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की गई।

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बैठक के दौरान मामला प्रकाश में आया की पैदल पथ चलने वाले दुपहिया वाहन से एवं दो मोटरसाइकिल का आपसी टक्कर से दुर्घटना के ज्यादा शिकार हुए है, जिसपर लगाम लगाना नितांत आवश्यक है। दो पहिया वाहन का सघन जांच कर नियम संगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सुबह 9:00 बजे से अपराहन 12:00 बजे तक जिले में अधिकांश घटनाएं घटित हुई। इस समय कहां-कहां दुर्घटना अधिक होती है उनका पता कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।

उपायुक्त ने चिन्हित स्थलों पर रंबल स्ट्रिप तथा रेडियम लाइट लगाने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त ने एनएच के किनारे होटलों व ढाबों पर नियमित छापेमारी करने का निदेश उत्पाद विभाग को दिया। शराब पीकर वाहन चलाना काफी दयनीय है। छापेमारी की सूचना आम जनों तक पहुंचे इसके लिए जनसंपर्क विभाग से समन्वय स्थापित करके चलने को कहा गया है।

आम लोगों को सड़क हादसे से बचाने के लिए चिन्हित जगहों पर ब्लैक स्पाट के साइन व पेंटिग करवाया जाएगा। जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात को सड़क हादसे पर रोक लगाने के लिए हेलमेट चेकिग व सीटबेल्ट को लेकर लगातार जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया।

सड़क दुर्घटना मे घायल व्यक्ति को तीव्र चिकित्सीय जाँच के लिए सदर अस्पताल मे ट्रामा सेंटर विकसित करने का निदेश सिविल सर्जन को दिया गया है, जिसका निरीक्षण दो दिनों मे किया जायेगा। ट्रायल के रूप में एक ऑटोमेटिक स्पीड गन लगाए जाएंगे, यदि प्रयोग मे सफलता मिलती है तो और भी डिवाइस लगाए जाएंगे।

पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने पुलिस उपाधीक्षक यातायात पूनम मिंज को जांच दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता रोड डिविजन, पुलिस उपाधीक्षक यातायात सुश्री पूनम मिंज, पुलिस इंस्पेक्टर यातायात सहित जिला सड़क सुरक्षा समिति के श्री गोविंद कुमार सिंह, श्री संतोष कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

मौके पर पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, धनबान सांसद प्रतिनिधि आर एन ओझा, बेरमो विधायक प्रतिनिधि बिनोद कुमार, सहायक उत्पाद आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती आदि उपस्थित रहे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!