Hindi News

झारखंड विधानसभा की प्रदूषण समिति को Vedanta ESL ने प्लांट में नहीं करने दिया प्रवेश, सदस्य नाराज


Bokaro: पिछले कुछ दिनों से स्थानीय लोगो के आंदोलन का सामना कर रहे चंदनक्यारी प्रखंड स्तिथ वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड (Vedanta ESL Steel Limited) आज मंगलवार को फिर सुर्खियों में रहा। दो दिन के बोकारो दौरे पर आई हाई-लेवल झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण समिति को ईएसएल स्टील ने प्रवेश ही नहीं दिया। यही नहीं, ईएसएल के सिक्योरिटी विभाग के लोगो का बर्ताव विधानसभा समिति के सदस्यों के साथ अच्छा नहीं था। Video नीचे:

किसी भी विधानसभा कमेटी के लिए जिले में ऐसा वाकया शायद पहली बार हुआ है, जब समिति के सभापति के साथ सदस्यों को निरीक्षण करने के लिए किसी कंपनी में प्रवेश नहीं करने दिया गया। वहीं इस घटना से आगबबूला हुए सदस्य, जिले के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई।

समिति के सदस्य, विधायक जिग्गा सुसशरण होरो ने कहा कि दो दिवसीय दौरे पर बोकारो आये है। दौरे के दौरान आज जब हम सदस्यगण प्रदूषण के हालात की जानकारी लेने के वेदांता ईएसएल प्लांट पहुंचे तो समिति को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा। कंपनी के द्वारा समिति को प्लांट के अंदर जाने नहीं दिया गया। जिसके बाद पूरी समिति बैरंग वापस बोकारो परिसदन पहुंच गए।  Video:

हालांकि वेदांता ईएसएल के अधिकारी ने इसे सिक्युरिटी विभाग की गलती मानी है और कहा कि जांच कर इस मामले में उच्चित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्लांट के अंदर समिति को प्रवेश करा दिया गया था। लेकिन बीच में सिक्योरिटी के अधिकारियों ने उन्हें रोकने का काम किया जो गलत है।

सर्किट हाउस में ईएसएल के उच्च अधिकारी समिति से माफ़ी मांगते नजर आये, पर समिति सदस्यों कि नाराजगी कम नहीं हुई।

जीग्गा सुसशरण होरो ने यह भी कहा कि कंपनी में प्रदूषण को लेकर जो जानकारी मिली थी उसे देखने का आज मौका नहीं मिला। कई खामियां रास्ते में देखने को मिली है। समिति के ईएसएल प्लांट जाने की सूचना पूर्व में दे दी गई थी बावजूद इसके इस तरह की हरकत हुई और पुलिस का कोई भी अधिकारी समिति के साथ मौजूद नहीं था जो एक गंभीर विषय है। कमिटी रिपोर्ट बनाकर विधानसभा को सौपने का काम करेगी।

वह इस पूरे मामले पर आजसू से गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने कहा कि आज जिस तरीके से विधानसभा समिति के सभापति के साथ सदस्यों का जो अपमान हुआ है यह साफ तौर पर विधानसभा सदन का अपमान है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!