Crime Hindi News

बोकारो में दो मंजिले आवास में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, बेड रूम में मिला अंडरग्राउंड बंकर, 2 गिरफ्तार


Bokaro: जिला उत्पाद की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जरीडीह थाना अंतर्गत तुपकाडीह इलाके के एक दो मंजिला आवास में नकली शराब बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।

उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर संजीव देव के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर दो लोगो को गिरफ्तार किया है। वहीं मौके से मारुती कार सहित भारी मात्रा में स्पिरिट, नकली विदेशी शराब, विभिन्न ब्रांडो के रेपर, ढक्कन आदि बरामद किये है। घर के एक कमरे के नीचे बंकर बनाकर स्प्रीट रखा गया था।

Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बोकारो और आसपास इलाके में होता था सप्लाई
नकली शराब बनाने वाली इस मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ होने से उत्पाद विभाग ने राहत की सांस ली है। इसी फैक्ट्री से बोकारो (Bokaro) और आसपास के इलाको में नकली शराब सप्लाई किया जाता था। जप्त किये गए विदेशी शराब को नए साल के जश्न, पार्टियों और पिकनिक में खपाये जाने की सुचना थी। छापेमारी में करीब 350 लीटर स्प्रीट और 219 लीटर बनी हुई शराब की बोत्तलें बरामद हुई है। जप्त स्प्रीट से हज़ारो नकली शराब की बोतलें बनाकर खपाई जा सकती थी।

फिल्मी स्टाइल में बनाया गया था बंकर
उत्पाद विभाग की टीम जब उक्त आवास पर पहुंची तो पाया की नीचे और ऊपर के तल्ले में नकली शराब बनाने का काम चल रहा था। उस आवास के मालिक सुरेंदर अग्रवाल ही मुख्य आरोपी है और फरार है। सभी कमरों की तलाशी लेने और सामान जप्त करने के बाद टीम निकलने वाली थी। तभी इंस्पेक्टर संजीव देव की निगाह एक कमरे के खाली बेड पर पड़ी।

इंस्पेक्टर ने बेड के नीचे झांक कर देखा की शायद कुछ स्टॉक होगा, पर कुछ नहीं मिला। उन्होंने जिज्ञासावश जब बेड को हटाया तो पाया की जमीन पर दो लकड़ी का पटरा रखा है। संजीव देव ने पटरा उठाया तो पाया की नीचे बड़े कमरे जितना बड़ा अंडरग्राउंड बंकर है। जिसमे बड़े-बड़े प्लास्टिक के केन और ड्रम में नकली शराब बनाने वाला स्प्रीट रखा हुआ है। जिसे जप्त किया गया।

बिहार के गया ज़िले से नकली शराब बनाने बोकारो आता था एक्सपर्ट
बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग के टीम द्वारा पकड़े गए दो आरोपियों में एक अशोक रवानी है। जो मारुती से ले जाकर शराब की बोतलें पहुंचाता था। दूसरा अजय अग्रवाल स्टाफ है जो बनाये गए नकली शराब को बोतल में भरता था। इंस्पेक्टर संजीव देव के अनुसार आरोपियों से पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि मुख्य आरोपी सुरेंद्र अग्रवाल गया जिले से एक व्यक्ति को बुलाता था जो नकली शराब बनाने का एक्सपर्ट था। वह बोकारो आकर स्प्रीट से शराब का मिक्सचर तैयार करता था, जिसे बाद में बोतलों में भरकर सप्लाई किया जाता था।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!