Crime Hindi News

Bokaro: बड़ी बेदर्दी से खिड़की काटकर अंदर घुसे और उड़ा ले गए सामान, BSL अधिकारी के घर चोरी


Bokaro: टाउनशिप में चोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। स्तिथि ऐसी है कि घर को चंद घंटे के लिए भी बंद करके जाने में लोगो को डर लगने लगा है। शनिवार को फिर सेक्टर में चोरी हुई। इस बार चोरो ने सेक्टर 6 A में रहने वाले बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के अधिकारी रवि रंजन के बंद घर को निशाना बनाया है।

घटना की जानकारी मिलते ही बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन (BSOA) के अध्यक्ष ए के सिंह अपने सहयोगी मंतोष कुमार और वी एस नारायण के साथ पीड़ित के घर रात करीब पौने 12 बजे पहुंचे। घर में हुई चोरी को देख गृहस्वामी थोड़ा सहम गए थे। जब उन्हें कुछ नहीं सुझा तो उन्होंने ए के सिंह को फ़ोन कर जानकारी दी। जिसके बाद सिंह वहां पहुंचे और पुलिस को सुचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। ए के सिंह ने बताया कि रवि रंजन बीएसएल (BSL) के स्टील मेल्टिंग शॉप 1 में कार्यरत है। उनके परिवार में किसी का स्वर्गवास हो जाने के कारण वह बोकारो से बाहर गए थे। शनिवार को जब वह लौटें और घर का दरवाजा खोला तो कमरे की स्तिथि देख सकपका गए। चोर घर की खिड़की को काटकर अंदर घुसे थे। BSOA, President, A K Singh statement: Video

सिंह ने बताया कि चोर घर का सारा कीमती सामान चुरा कर ले गए। दीवाल में टंगे LED टीवी से लेकर अलमीरा में रखा चांदी का सिक्का और सोने का कान की बाली कुछ भी चोरो ने नहीं छोड़ा। सब सामान बिखरा हुआ था। चोरी का आकलन अभी नहीं किया जा सका है क्युकी रवि रंजन भी घटना से हदसे हुए है।

सेक्टर 6A में 48 घंटे में दूसरी चोरी

शुक्रवार को इसी मोहल्ले के दूसरे बीएएसएल अधिकारी रवि रंजन के घर भी चोरी हुई थी. चोर यहां पर भी ग्रिल काटकर अंदर घुसे और घटना को अंजाम दिया.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!