Bokaro: वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर मनाये जाने वाले अक्षय तृतीया पर्व पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। कहा जाता है इस दिन सोना-चांदी खरीदने से बरकत होती है। अगर आप भी इस अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी का मन बना रहे हैं, तो आपको इस बार अपनी जेब अधिक ढीली करनी पड़ेगी।
इस समय जब महंगाई ने लोगो की टेंशन बढ़ा रखी है, सोने की बढ़ती कीमत ने खरीदारों को सोने के गहनों के आलावा दूसरे विकल्पों पर सोचने को मजबूर कर दिया है। अक्षय तृतीया में जो लोग सोना खरीदने की सोच भी रहे है, वह बहुत कम में ही निपटाने का मन बना चुके है। हालांकि बोकारो में बड़े ज्वैलरी ब्रांड ने अक्षय तृतीया को लेकर कई लुभावने ऑफर निकाले हैं। अब देखना होगा कि महंगाई में इस साल लोग कितना सोना-चांदी खरीदते हैं।
सोने की कीमत आसमान छू रही है। चांदी का दर प्रति किलो 81,000 रुपये बताया जा रहा है। बीते कुछ महीनों से सोने की कीमत तेजी से भाग रही है। 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम का भाव 58,000 रुपये के पार जा चुका है। मौजूदा वक्त में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के लिए आपको 62,000 रुपये से ऊपर चुकाने होंगे। कुछ लोगों का मानना है कि अक्षय तृतीया के बाद सोने के दाम में गिरावट आ सकती है। इसलिए वह होड़ में शामिल न होकर कुछ दिन इंतज़ार करेंगे।
पिछले साल से सोना 10 हज़ार महंगा-
सोने की कीमत की तुलना अगर बीते 11 सालों से करें तो ये डबल हो चुकी है। साल 2012 में अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की कीमत 29,020 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं साल 2022 अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की कीमत 50808 रुपये था। यानी इस साल आपको अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने के लिए पिछले साल की तुलना में 10 हजार रुपये अधिक खर्च करना होगा।
इस दिन मनाई जाएगी अक्षय तृतीया-
इस साल अक्षय तृतीया 22 अप्रैल 2023 दिन शनिवार को मनायी जायेगी। हालांकि, कुछ जगहों पर 23 अप्रैल को भी मनेगी। इसकी वजह प्रदोष व उदया तिथि बतायी जा रही है। भारतीय पर्वों में अक्षय तृतीया पर्व को बेहद शुभ माना जाता है। साथ ही दान की दृष्टि से यह सबसे बड़ा पर्व है। बाजार भी इस बात को बखूबी समझता है। खास कर सर्राफा बाजार को इस दिन का इंतजार रहता है।