Bokaro: सेक्टर 2 इलाके में करीब नौ दिन पहले हुए एक चेन छिनतई मामले में बोकारो पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है। साथ ही छिना गया सोने का चेन, नगद और अन्य चीजे पुलिस ने उनके पास से बरामद की है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी बोकारो स्टील थाना एवं अन्य थानाओं में कई चैन छिनतई की घटना में संलिप्त रहे हैं।
बताया गया कि 11 सितम्बर की सुबह में एक महिला सेक्टर- 02/ए0 से मार्निंग वॉक में घर से निकली थी। उसी क्रम में मोटरसाईकिल पर सवार होकर आये दो अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा झपटा मारकर सोने का चेन छिन लिया गया था। जिसके संबंध में आवेदिका के लिखित आवेदन के आधार पर बी०एस०सिटी थाना में FIR दर्ज किया गया था।
उक्त कांड के उदभेदन हेतू, पुलिस उपाधीक्षक नगर बोकारों के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सह सिटी थाना प्रभारी संजय कुमार एवं अन्य थाना के पुलिस पदाधिकारी -कर्मी के साथ एक टीम गठन कर सत्यापन एवं छापामारी की गयी। जिसमें साजिद अंसारी और वकील अंसारी पिता फरीद अंसारी को गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए आरोपियों के निशानदेही पर छिना गया एक सोने का चेन एवं अन्य सोने के दो चेन, दो एण्ड्रोयड मोबाईल फोन (भिनों एवं रियल मी कम्पनी), नगद सतरह हजार रुपये, दो मोटरसाईकिल (पल्सर एवं दुसरा अपाची), ज्वेलरी इलेक्ट्रोनिक वजन मशीन बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।