Bokaro: पुलिस ने बुधवार को एक ठेकेदार से रंगदारी मांगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला सेक्टर छह थाने का है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी – राजेश करमाली और आजम शेख -के पास से एक 12 बोर का देशी कट्टा, एक जिंदा गोली, एक नकली पिस्टल और एक कीपैड मोबाईल बरामद किया है।
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
सिटी डीएसपी अलोक रंजन ने बताया कि 13 अप्रैल को पुल निर्माण करने वाली कंपनी ने धारक के विरुद्ध रंगदारी मांगने का आरोप दर्ज कराया गया है। मामले की गंम्भीरता को देखते हुए कांड के उद्भेदन एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु एक टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी शाखा के सहयोग से चतरोचट्टी थाना अन्तर्गत ग्राम टिस्कोपी में छापामारी की।
छापामारी के क्रम में अभियुक्त राजेश करमाली उम्र करीब 35 वर्ष को हिरासत मे लेकर पुछताछ किया तो बताया कि इनके द्वारा ही उक्त वादी पुल निर्माण कंम्पनी से 2 प्रतिशत का लेवी कुल राशि 9 लाख का मांग किया जा रहा था। तथा लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिया जा रहा था। उक्त अभियुक्त राजेश करमाली का अपराध स्वीकारोक्ती बयान लिया गया तो उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कांड में प्रयुक्त एक काला एवं भूरा रंग का कीपैड मोबाईल बरामद किया गया।
डीएसपी ने बताया कि राजेश करमाली ने बताया कि पूरा घटनाक्रम उसने आजम शेख के सहयोग से किया। अभियुक्त राजेश करमाली का अपराधिक इतिहास भी रहा है। उस पर इतने मामले दर्ज़ है –
1. बड़कागांव थाना कांड संख्या-201/2008 दिनांक-06.12.2008 धारा-8/15/25 (ए) NDPSएक्ट ।
2. मांडू थाना कांड संख्या-121/2015 दिनांक-28.04.2015 धारा-147/148/149/341/323/307/ 385/387/435/333/427/ भा0 द० वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 CLA ACT एवं 10/13 UPA ACT.
3. बड़कागांव थाना कांड संख्या-314/23 दिनांक-01.11.23 धारा-385/387 भा० द० वि० ।
4. सेक्टर 6 थाना कांड संख्या-09/24 दिनांक-13.04.24 धारा-387 भा0 द० वि० ।