Crime Hindi News

Bokaro: रेलवे टिकट का अवैध कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी, संचालक गिरफ्तार


Bokaro: अवैध रेलवे ई-टिकट संचालन के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए, आरपीएफ और सीआईबी आद्रा द्वारा सेक्टर 4 थाना क्षेत्र अंतर्गत सिटी सेंटर के पास स्थित सिटी टूर एंड ट्रैवल्स शॉप में मंगलवार को छापेमारी की गई। जिसमे ₹121,940/- मूल्य के 36 ई-टिकट जब्त किए गए। प्रतिष्ठान के मालिक 53 वर्षीय पंकज गवरी को आरपीएफ की टीम ने राजकुमार साव के नेतृत्व में गिरफ्तार किया। 

बताया जा रहा है कि साइबर सेल दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) द्वारा प्राप्त शिकायत और डेटा के आधार पर एक संयुक्त अभियान चलाया गया था। पंकज गवरी ने रिनाकुइन76, एनई166, साबरमाई954, भार्गव2 और प्यारा296 जैसी व्यक्तिगत उपयोगकर्ता आईडी का उपयोग करके रेलवे ई-टिकटों की अवैध खरीद और आपूर्ति में शामिल पाया गया।

आरपीएफ बोकारो पोस्ट के प्रभारी ने बताया कि टीम ने जब उससे उसकी गतिविधियों के लिए वैध प्राधिकार प्रस्तुत करने के लिए कहा, तो वह ऐसा करने में विफल रहा, जिसके कारण उसकी गिरफ्तारी हुई। छापे के दौरान, अधिकारियों ने पंकज गवरी के मोबाइल फोन, डेल लैपटॉप और प्रिंटर भी जब्त किये जिनसे वह इस धंधे का संचालन करता था।

पकड़े गए पंकज को जब्त सामान के साथ आरपीएफ पोस्ट बोकारो ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ मामला संख्या 837/23 दिनांक 12.07.23 यू/एस-143 रेलवे अधिनियम में दर्ज किया गया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!