Bokaro: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रविवार को रन फॉर रोड सेफ्टी का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत बोकारो हवाई अड्डा से हुई, जो राम मंदिर चौक – पत्थरकट्टा चौक – राम मंदिर चौक – सर्किट हाउस चौक – तिरंगा पार्क होते हुए समाहरणालय परिसर पहुंच समाप्त हुई।
रन फॉर रोड सेफ्टी में पुलिस अधीक्षक (एसपी) चंदन झा,उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री जी., अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) संजीव कुमार समेत जिला स्तरीय प्रशासनिक पदाधिकारी,आम जन आदि शामिल हुए।
मौके पर अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक (एसपी) चंदन झा ने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनों को जागरूक करने के लिए रन फॉर रोड सेफ्टी का आयोजन किया गया है। इसके पीछे का उद्देश्य सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को परिवहन नियमों के प्रति जागरूक करते हुए उसका अनुपालन करवाना है,जिससे वाहन चालकों एवं राहगीरों के लिए सड़क पर चलना सुरक्षित हो।
मौके पर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री जी. ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के प्रति आमजनों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज रन फॉर रोड सेफ्टी का आयोजन किया गया है। कई बार दुर्घटनाएं होने पर स्थितियां नियंत्रण में नहीं रहती हैं,ऐसे में सड़क पर वाहन चलाने/सड़क पर चलने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) संजीव कुमार ने कहा कि पूरे देश में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले में भी सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर आम जनों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है । उन्होंने आमजनों/वाहन चालकों से यातायात नियमों का अनुपालन करने का अपील किया।
रन फॉर रोड सेफ्टी में मुख्यालय डीएसपीमुकेश कुमार, सिटी डीएसपी श्री कुलदीप कुमार, ट्रैफिक डीएसपी पूनम मिंज, बीडीओ श्री मिथिलेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी श्री मारकस हेंब्रम, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार,रोड सेफ्टी टीम, परिवहन विभाग के कर्मी,एनसीसी कैडेट्स,आमजन आदि शामिल हुए।