Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में 25 सालों की सेवा दे चुके 113 इस्पातकर्मियों को 28 मार्च को आयोजित दीर्घकालीन सेवा पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया गया. मानव संसाधन विकास के प्रेक्षागृह में आयोजित इस समारोह में बीएसएल (BSL) के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश, अधिशासी निदेशक (संकार्य) बी के तिवारी, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद, मुख्य महाप्रबंधक तथा अन्य वरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
समारोह के आरम्भ में मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) हरी मोहन झा ने सभी का स्वागत किया. निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने अपने संबोधन में पच्चीस वर्षों की सेवा पूरी कर चुके कर्मियों को उनके निष्ठापूर्ण सेवा के लिए बधाई दी और कहा कि बोकारो इस्पात संयंत्र एक संगठन मात्र नहीं, परंतु एक परिवार है. उन्होंने दीर्घकालीन सेवा सम्मान प्राप्त कर रहे कर्मियों को अपने अनुभव संयंत्र से जुड़ रहे नए कर्मियों से साझा करने का आह्वान भी किया.
अन्य मंचासीन अधिकारियों ने भी दीर्घकालीन सेवा सम्मान प्राप्त कर रहे बीएसएल कर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी. समारोह के दौरान 28 अधिशासी व 85 अनधिशासियों को दीर्घ कालिक सेवा प्रमाण पत्र व उपहार अतिथियों द्वारा दिए गए. कार्यक्रम का संचालन वरीय प्रबंधक (कार्मिकं) डॉ नन्दा प्रियदर्शिणी एवं प्रबंधक (कार्मिक) श्रीमती रितिका शुक्ला ने किया.
अंत में महाप्रबंधक (कार्मिक) पी सेन ने धन्यवाद ज्ञापन किया.