Bokaro Steel Plant (SAIL)

बोकारो स्टील प्लांट की टीमों ने राष्ट्रीय स्तर पर किया अपना झंडा बुलंद, हो रही तारीफ


Bokaro: क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया (QCFI) द्वारा महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आयोजित नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कंसेप्ट (NCQC) 2022 मे पार-एक्सीलेंस एंव एक्सीलेंस अवार्ड जीतकर बोकारो स्टील प्लांट (BSL) की टीमों ने परचम लहराया है. बोकारो स्टील प्लांट (BSL) की क्यू सी टीमों ने बिजनेस एक्सीलेंस विभाग के मार्गदर्शन में अपनी सृजनशीलता को ऊंची उड़ान देने में कामयाबी हासिल की है.

एनसीक्यूसी 2022 में बोकारो की 20 टीमें भाग ली थी जिसमें 17 टीमों को प्रतियोगिता का सर्वोच्च पुरस्कार पार-एक्सीलेंस अवार्ड तथा तीन टीमों को एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया.

वर्ष 2021 में 41% टीमों ने पार-एक्सीलेंस एवार्ड जीता था. वर्ष 2022 में अपने ही प्रदर्शन को बेहतर करते हुए बोकारो की 85% टीमों ने पार-एक्सीलेंस एवार्ड जीता कर एक नया कीर्तिमान रचा है.

एनसीक्यूसी 2022 में बोकारो की सभी टीमों ने अपने विभाग में संपूरित किए गए सृजनशील कार्य पर केस स्टडी प्रस्तुत किया. इन केस स्टडी का मूल्यांकन तथा केस स्टडी प्रस्तुति का मूल्यांकन विशेषज्ञ जजों के माध्यम से कराया गया.

इस वर्ष लिखित प्रस्तुति केस स्टडी तथा प्रत्यक्ष प्रस्तुतियां का समग्र मूल्यांकन और नॉलेज टेस्ट में प्राप्त अंकों को जोड़कर परिणाम की घोषणा की गई, बोकारो स्टील की टीमों ने प्रतियोगिता के प्रत्येक वर्ग में भाग लिया तथा सभी वर्गों में पार-एक्सीलेंस अवार्ड जीत कर अपने इनोवेशन की धमक दिखाई.

पार-एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त करने वाले टीम
क्यूसी 1713 (अचिंत्य) एसएमएस-2 एवं सीसीएस, क्यूसी 2013(कल्पतरू) डीएनडब्ल्यू, क्यूसी 711(अभ्युदय) डिजाइन ब्यूरो, क्यूसी 701(जिज्ञासा) हॉट स्ट्रिप मिल, क्यूसी 480 (विक्रांत) सिंटर प्लांट, क्यूसी 2636(विकास) ऑपरेशन गैरेज एंड सीबीआरएस, क्यूसी 1818 (प्रभात) सामान्य अनुरक्षण मैकेनिकल, क्यूसी 692 (सौरव) कैपिटल रिपेयर मैकेनिकल, क्यूसी 3505 (चिराग) हैवी मेंटेनेंस मैकेनिकल, क्यूसी 1627(सेवांजलि) कैपिटल रिपेयर इलेक्ट्रिकल, क्यूसी 145 (शक्ति) ईटीएल, क्यूसी 777 (पहल) आरजीबीएस, क्यूसी 295 (मानसरोवर) डब्ल्यूएमडी, क्यूसी 708 (प्रज्वल) सीआरएम 3, क्यूसी 707 (अंतर ध्वनि) सीआरएम 3, लीन क्यूसी 06 (ब्लैक डायमंड) कोक ओवन तथा लीन क्यूसी 05 (सागर) कोक ओवन एवं सीसी शामिल हैं जबकि एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त करने वाली टीमें हैं लीन क्यूसी-01 सीआरएम-1,2, लीन क्यूसी-02 (ममता) बोकारो जनरल अस्पताल, क्यूसी 526 (संजीवनी) बोकारो जनरल अस्पताल, मॉडल कंपटीशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमें- क्यूसी 295 (मानसरोवर) डब्ल्यूएमडी, क्यूसी 708 (प्राजवल) सीआरएम-3 तथा क्यूसी 707 (अंतरध्वनि) सीआरएम-3.

सेल बोकारो स्टील प्लांट अपने सृजनशील कर्मियों के नवाचार कार्यों को सदैव ही प्रोत्साहित करते आ रहा है. बीएसएल ने रिकॉर्ड 20 टीमों को एनसीक्यूसी में भेजकर क्वालिटी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनः सिद्ध किया है. इनोवेटिव कार्य को बढ़ावा देने के लिए बोकारो प्रबंधन सदैव अग्रणी रहा है.

उल्लेखनीय है कि क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफआई) द्वारा औरंगाबाद में आयोजित एनसीक्यूसी 2022 में देशभर के लगभग 600 संस्थाओं की कुल 2033 क्वालिटी सर्किल टीमें भाग ली.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!