Bokaro Steel Plant (SAIL)

धूमधाम से मनी बोकारो स्टील आफिसर्स एसोसिएशन की 45 वी वर्षगांठ, जमकर हुई दावत


Bokaro: बोकारो स्टील आफिसर्स एसोसिएशन (BSOA) के सदस्यों ने एसोसिएशन की 45 वी वर्षगांठ बड़े धूम धाम से मनाई। अधिकारियों ने एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर करीब 500 सदस्यों ने भाग लिया। बताया जा रहा है कि बीएसओए के भवन का निर्माण कार्य जनवरी में कर दिया जाएगा और सही समय पर पूरा किया जाएगा।

BSOA के अध्यक्ष ए के सिंह ने कहा कि एसोसिएशन ने कई अहम मुद्दों का समाधान किया है। आगे और भी जो लंबित मांग है उसको पूरा किया जाएगा। पीआरपी, मोबाइल के लिय भुगतान, नाइट शिफ्ट, बिजली, सड़क का निर्माण, मेडिकल सुविधा, सुरक्षा इत्यादि विषयो पर कारवाही चल रही है जिसका समाधान जल्द होगा।

इस अवसर पर ए के सिंह ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और वीएस नारायण, संदीप बोराल, रचक कुमार पांडेय, ए के मजूमदार, श्याम कुमार, आदित्य ने सदस्यों का रजिस्ट्रेशन किया। अधिशासी निदेशक-फाइनेंस, सुरेश रंगानी और अधिशासी निदेशक-सामग्री प्रबंधन, अमिताभ श्रीवास्तव ने सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दिया।

इस अवसर पर मंतोष कुमार, महासचिव, वीएस नारायण, कोषाध्यक्ष, मनोज कुमार, वाइस प्रेसिडेंट, बिजेंद्र राम, रघुबर प्रसाद, संदीप बोरल, बिनोद विश्वकर्मा, एससी महतो, रंचक पांडे के अलावे सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!