Bokaro: टाउनशिप में दूसरे दिन शुक्रवार को भी बुलडोज़र चला और लगभग 45 अवैध मकान तोड़े गए। बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के नगर प्रसाशन विभाग की टीम सवेरे सेक्टर 4 थाना से सटे बस्ती पहुंची। बीजीएच के तरफ से अतिक्रमण हटाना शुरू किया। अतिक्रमण हटाने के कार्य में दो JCB लगाए गए थे। अभियान शांतिपूर्ण चला।
संभवतः कल अभियान नहीं चलेगा
इस बार का अतिक्रमण हटाओ अभियान चार दिन का बताया जा रहा था, पर चुकी बीएसएल की टीम ने सड़क से लेकर 25 मीटर तक की जद में आये सारे दूकान और मकानों को ध्वस्त कर दिया, संभवतः कल अभियान नहीं चलेगा। बहुत होगा तो JCB जाकर मलबा हटाएगा और ट्रेंच खोदेगा।
लोग स्वतः सामान निकलते दिखे गुरुवार को चलाये गए अतिक्रमण के बाद, आज लोग स्वतः हटने के लिए तैयार दिखे। कई लोग पहले से ही घर खाली करने में लगे हुए थे।जिन लोगो ने मकान खाली नहीं किया था, वह JCB लगते ही जल्दी-जल्दी सामान घरो से निकाल कर सड़क किनारे रखने लगे। कई लोग मकान के ऊपर चढ़ एस्बेस्टस और शीट छतो से हटाते दिखे। बीएसएल टीम के सामने एक व्यक्ति पीकर सड़क पर गिर गया, जिसे होमगार्ड के जवानो ने पानी पिलाया और उठाकर सुरक्षित स्थान पर ले गए।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के सेनापति…
बीएसएल के अतिक्रमण हटाओ अभियान के सेनापति कहे जाने वाले जनरल मैनेजर, लैंड एंड रेवेन्यू, ए के सिंह शुरुआत के दो घंटे तक मौके पर नहीं दिखे, जो चर्चा का विषय रहा। उन्ही के विभाग के असिस्टेंट मैनेजर एस के पात्रा भी अभियान के दौरान मौके पर नहीं दिखे। बता दें, पिछले 29 सितम्बर को बीएसएल टीम पर उसी बस्ती के लोगो ने हमला किया था। उस घटना में जीएम ए के सिंह को चोट आई थी।
वैसे तो बीएसएल के 15000 एकड़ जमीन से जुड़े सारे मुद्दे को नगर प्रसाशन का लैंड एंड रेवेनुए विभाग देखता है। जिसके हेड ए के सिंह है। पर इस बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के पहले ईडी, पर्सनल एंड एडमिनिस्ट्रेशन, राजन प्रसाद के आदेश पर सीजीएम नगर प्रसाशन कुंदन कुमार ने एक स्पेशल टीम का गठन किया था।
BSL प्रबंधन ने गठित की स्पेशल टीम स्पेशल टीम में नगर प्रसाशन के विभिन्न विभागों के नौ अधिकारी शामिल किये गए। पूरे अभियान का जिम्मा इसी गठित बीएसएल टीम को दिया गया है।
बीएसएल द्वारा गठित टीम के नौ अधिकारियो का नाम – जीएम इंचार्ज सिक्योरिटी सुनील कुमार, जीएम सिक्योरिटी राजेश शर्मा, जीएम लैंड एंड रेवेन्यू ए के सिंह, डीजीएम एस्टेट कोर्ट सुदेश वर्मा, एजीएम एस्टेट कोर्ट, पी के सिन्हा, सीनियर मैनेजर, सिक्योरिटी शैलेश श्रीवास्तव, अस्सिटेंट मैनेजर इलेक्ट्रिसिटी प्रवीण पासवान, असिस्टेंट मैनेजर लैंड एंड रेवेनुए एस के पात्रा और सिक्योरिटी के गफ्फार।
इनके अलावा रूटीन एंटी-एन्क्रोचमेंट ड्राइव चलाने वाले कुछ अधिकारी मौजूद थे जिनके नाम – पब्लिक हेल्थ के जीएम मोहम्मद तस्लीम, सिक्योरिटी के अब्दुल रब और लैंड एंड रेवेन्यू के राजेश।