Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

ठंड से कांपा बोकारो का चिड़ियाघर, वन्यजीवों को दिया जा रहा विटामिन, भालू को चटाया जा रहा शहद


Bokaro: पारा 7-8 डिग्री सेल्सियस पहुंचने के साथ ही जवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान (जेएनबी) प्रबंधन पशु-पक्षियों को ठंड और कनकनी से बचाने के लिए हरकत में आ गया है. बोकारो का चिड़ियाघर, सेल के बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) द्वारा संचालित किया जाता है। ठंड को देखते हुए बीएसएल के आला अधिकारियों ने चिड़ियाघर प्रबंधन को इस मौसम में जानवरो की विशेष देखभाल करने का निर्देश दिया है।

चिड़ियाघर प्रबंधन ने ठंड के प्रति संवेदनशील पशु-पक्षियों के बाड़ों में हीटर और अलाव जलाने की व्यवस्था की है। कुछ बाड़ों में हीटर की व्यवस्था की गई है, जबकि पक्षियों के बाड़े में शेड बनाए गए हैं और उन्हें गर्म रहने में मदद करने के लिए अन्य जानवरों के बाड़ों में घास प्रदान की गई है। साथ ही, देखभाल भी है।

बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने कहा, पशुओं को आहार के साथ-साथ सप्लीमेंट भी दिया जा रहा है। इसके अलावा, चित्तीदार हिरण और काले हिरणों को गर्म रखने के लिए उनके बाड़ों में लकड़ी जलाई जा रही है। धान ने बताया कि, “हिरण गर्म रहने के लिए आग से कुछ फीट दूर बैठना पसंद करते हैं।”

चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने शीत लहरों से बचाव के लिए तेंदुओं और अन्य जानवरो के बाड़ों के खिड़कियों पर पर्दे भी लगाए है। सांपों, सिवेट और पक्षियों को ठंड से बचाने के लिए उनके बाड़े के चारों ओर पुआल रख दिया गया है। चिड़ियाघर के कर्मचारी जानवरों को विटामिन भी दे रहे हैं।

भालू के बाड़े में हीटर जलाया जा रहा है, भालू को खाने के लिए शहद दिया जा रहा है। जानवरों को ज्यादा से ज्यादा धूप में रखा जा रहा है। धान ने कहा कि पेड़ों की टहनियों की छंटाई की गई है ताकि सूरज की किरणें बिना किसी बाधा के बाड़ों तक पहुंच सकें। जेएनबी स्टाफ का मानना है कि सर्दी के मौसम में जानवरों को धूप में बैठने में मजा आता है।

बोकारो चिड़ियाघर पुरे 127 एकड़ जमीन में फैला हुआ है। चिड़ियाघर में कुल 26 बाड़े स्थित हैं जिसमे भालू, तेंदुए, दरियाई घोड़े, हिरण, सांप आदि रहते है। सर्दियों में बोकारो चिड़ियाघर में बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। टिकट काउंटर पर भीड़ रह रही है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!