Chas Hindi News

चास में जाम से मुक्ति दिलाने के लिए सड़को पर ट्रैफिक सिगनल और सीसीटीवी लगाने का प्रस्ताव


Bokaro: चास (Chas) के निवासियों को सड़क जाम से मुक्ति दिलाने के लिए चास नगर निगम ठोस कदम उठाने जा रहा है। चास में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर सात से आठ जगह ट्रैफिक लाईट लगाने का प्रस्ताव बनाया गया है।

साथ ही निगम क्षेत्र के पांच जगहों में 16 सीसीटीवी कैमरा लगाने पर भी विचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है धर्मशाला चौक, आईटीआई मोड़, योधाडीह मोड़, तालगडिया मोड़, चेकपोस्ट, तेलीडीह मोड में ट्रैफिक लाइट लगाने का प्रस्ताव है।

साथ ही चेकपोस्ट, गरगा पुल के समीप 4 सीसीटीवी कैमरे, सुभाष चौक के समीप दो कैमरा, के एम मेमोरियल अस्पताल के समीप 4 कैमरा, आईटीआई मोड़ के समीप 2 कैमरा, योधाडीह मोड़ के समीप 4 कैमरा लगाया जाएगा।

अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इससे यातायात व्यवस्था दुरुस्त होगा, आटोमेटिक चौक चौराहों पर लगे ट्रैफिक लाईट संचालित होगा। नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना के साथ कानूनी कार्रवाई होगी। और दुर्घटनाओं पर भी रोक लगेगी सीसीटीवी के माध्यम से सभी जगह का निगरानी थी किया जा सकता है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!