Bokaro: दुर्गा पूजा के अवसर पर अभी तक बोनस न मिलना, इस त्यौहार के मौसम में बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के कर्मचारियों के उत्साह को कम कर रहा है। कर्मी ठगा हुआ महसूस कर रहे है। पिछले वर्ष हुए जबरदस्त प्रॉफिट के बावजूद, सेल (SAIL) प्रबंधन द्वारा बोनस की रकम बढ़ाने को लेकर किचकिच करने से कर्मचारी बेहद दुखी है। नारेबाजी और प्रदर्शन का दौर जारी है।
बोनस को लेकर ट्रेड यूनियनो में भी दो फाड़ है। NJCS यूनियन को Non-NJCS यूनियन के नेता कोस रहे है। पिछले दो बार हुए एनजेसीएस मीटिंग बेनतीजा निकलने से, बीएसएल कर्मी भी NJCS नेताओं से रुसवा दिख रहे है। Non-NJCS यूनियन के नेताओं ने बोनस की मांग को लेकर प्लांट में प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
Non-NJCS यूनियनो में से एक जेएमएम के जय झारखण्ड मजदुर समाज (JJMS) ने बोनस नहीं मिलने व एनजेसीएस के नेताओं के खिलाफ सोमवार को गेटपास सेक्शन के पास जबरदस्त प्रदर्शन किया। सैकड़ो की संख्या में कर्मियों ने प्रदर्शन में भाग लिया। जेजेएमएस के महामंत्री बी के चौधरी ने कहा कि सेल के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि दुर्गा पूजा के पहले बोनस नहीं दिया गया है।
बी के चौधरी ने कहा कि एनजेसीएस के नेता व सेल प्रबंधन मजदूरों को गुमराह कर रहे है। एनजेसीएस नेताओं में मजदूरों के प्रति संवेदनशीलता रहती तो 40,000 की जगह 69,750 रुपये बोनस देने की मांग करते। चौधरी ने यह भी कहा कि 10 अक्तूबर को प्रस्तावित एनजेसीएस की बैठक में अगर प्रबंधन मांगों के अनुसार शेष भुगतान नहीं करती है तो नेताओं को हड़ताल का नोटिस देना चाहिए।
जेजेएमएस के प्रदर्शन के एक दिन बाद मंगलवार को बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक के कार्यालय में एनजेसीएस के घटक यूनियनों द्वारा प्रेस वार्ता को संबोधित किया गया। इंटक के नेता वीरेंद्र नाथ चौबे ने बोनस पर एनजेसीएस में बैठक की विस्तृत जानकारी दी। एटक के नेता रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा सेल कर्मचारियों को ₹63,000 बोनस चाहिए। दो एनजेसीएस की बैठक के बावजूद कर्मचारियों का बोनस एसग्रेसिया फाइनल नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है।
बैठक के दौरान एचएमएस के नेता राजेंद्र सिंह ने भी अपने अपने विचार रखे। उन्होंने 24 सितंबर की बैठक का हवाला देते हुए प्रबंधन द्वारा नहीं निर्णय लेने की आलोचना की। राजेंद्र सिंह ने कहा कि 10 अक्टूबर की बैठक को दुर्गा पूजा के पहले बुलाकर बोनस का अंतिम फैसला करो। इस बैठक में मुख्य रूप से बी एन उपाध्याय, आरके सिंह सत्येंद्र कुमार, बृजेश कुमार, मनोज कुमार तथा राजीव कुमार ने हिस्सा लिया।
उधर NJCS के नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस किया, तो क्रन्तिकारी इस्पात मजदुर संघ (Non -NJCS) के करीब दो दर्जन कार्यकर्ता बुधवार को बीएसएल प्लांट के मेंन गेट के सामने प्रदर्शन किये। यूनियन के महामंत्री संग्राम सिंह प्रदर्शन के दौरान मौजूद नहीं थे। यूनियन के सदस्यों ने जमकर NJCS यूनियन और सेल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।
“NJCS हाय-हाय, भ्रष्ट प्रबंधन हाय-हाय” जैसे नारो को सुन भारी संख्या में सीआईएसएफ के जवान स्पॉट पर पहुंच गए। यूनियन के वक्ता बी पी सिंह ने कहा कि पिछले साल दुर्गा पूजा में सेल प्रबंधन ने 21,000 रुपया बोनस दिया था। पिछले साल के तुलना में इस बार सेल में तीन गुना प्रॉफिट हुआ है। इसलिए हमलोग को तीन गुना बोनस चाहिए। नहीं तो ऐसा आंदोलन होगा जैसा न कभी सेल प्रबंधन देखा होगा या सोचा होगा। कर्मचारी बहुत दुःखी है।
इस्पात मजदूर मोर्चा, सीटू के बैनर तले बुधवार शाम मेन गेट पास सेक्शन के समक्ष बोनस और अधूरा वेतन समझौता को लेकर प्रदर्शन होगा। साथ ही सेल एससी – एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन, बोकारो यूनिट के अध्यक्ष, शम्भु कुमार ने कहा कि दुर्गा पुजा के अवसर पर सेल कर्मियों को मिलने वाला बोनस सेल के अधिकारियों के पीआरपी के फार्मूले के आधार पर मिलें।
शम्भु कुमार ने कहा कि सेल को गत वित्तीय वर्ष में 16000 करोड़ मुनाफा हुआ था। इस वित्तीय वर्ष के पहली तिमाही में लगभग 776 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। इसलिए एनजेसीएस यूनियन बोनस की बैठक में सेल कर्मियों को अधिकारियों के पीआरपी के फार्मूले के आधार पर मांग करें। अगर एनजेसीएस यूनियन इसमे नाकाम रहती है तो उन्हे सेल कर्मियों का रहनुमाई करने का कोई औचित्य नहीं है।
SAIL-NJCS की बैठक बेनतीजा रही, अब दुर्गा पूजा के बाद 10 को है बैठक
स्टील ऑथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के अनअधिशासी कर्मचारियों के सेल परफार्मेंस इन्सेंटिव स्कीम के तहत एक्सग्रेसिया (बोनस) लिए नेशनल ज्वाइंट कमिटी फाॅर स्टील (NJCS) कोर कमिटी की बैठक नई दिल्ली में हुई, जो आज फिर बेनतीजा रही। इससे पहले दिनांक 19/09/2022 को बैठक बेनतीजा रही थी।
सेल के गैर अधिशासी कर्मचारियो को दुर्गा पूजा के अवसर पर सेल परफार्मेंस इन्सेंटिव स्कीम के तहत एनजेसीएस मीटिंग मे तय राशि एक्सग्रेसिया (बोनस) के रूप में वितरित की जाती है। पिछले वर्ष 21000/= रूपये बोनस के तौर पर कर्मियों को दिए गए थे।आज की बैठक में पाँचो एनजेसीएस युनियन के दो-दो प्रतिनिधियो ने भाग लिया।
हिन्द मजदूर सभा की ओर से बैठक मे शिरकत कर रहे राजेन्द्र सिंह एवम् सुकांत रक्षित ने संयुक्त रूप से मीटिंग की जानकारी देते कहा कि प्रबंधन अपनी पिछली बैठक में 22000/- की पेशकश की थी जिसे उनलोगो ने इंकार कर दिया था। पूरे दिन मिटिंग में हुए नोंक-झोंक के बाद प्रबंधन आगे बढ़कर 26000/- तक पहुंची।
लेकिन पांचो युनियन सर्वसम्मति से 45000/- से नीचे आने के लिए तैयार नहीं हुई, प्रबंधन के अड़ियल रवैए के कारण बैठक बेनतीजा रही।अब अगली बैठक 10 अक्टूबर को होगी।