Bokaro: मॉर्निंग वॉक के दौरान बीएसएल (BSL) के एक अधिकारी के साथ हाल ही में हुए छिनतई एवं मारपीट की घटना का उद्भेदन करने वाली पुलिस टीम को 4 अप्रैल को बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश तथा अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद ने बधाई दी.
इस दौरान सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार सहित उनकी टीम में शामिल अन्य सदस्य उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि पुलिस की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई के फलस्वरूप उक्त घटना का जल्द उद्भेदन हो सका और कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई है.
यह था मामला-
बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के उप महाप्रबंधक (डीजीएम) से तीन अज्ञात बदमाशों ने 4 अप्रैल की सुबह हमला कर उनका मोबाइल व सोने की अंगूठी छीन ली थी. यह घटना सेल के सेक्टर 4 स्थित रिफ्रेक्ट्रीज यूनिट (SRU) ऑफिस के पास हुई थी।
डीजीएम नवनीत कुमार के मुताबिक, तीन अपराधियों ने उसके गले में तौलिया बांधकर उसे नीचे गिरा दिया और फिर उनके हाथ से एक सोने और चांदी की पत्थर की अंगूठी, साथ ही स्मार्टफोन छीन लिए। शोर मचाने के बावजूद किसी ने जवाब नहीं दिया।