Bokaro Steel Plant (SAIL)

BSOA election: जबरदस्त हो रहा है मतदान, चुनाव के पहले पांच घंटो में इतनी हुई वोटिंग


Bokaro: बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन (BSOA) का चुनाव शुरू होने के पहले पांच घंटे के अंदर करीब 1040 (करीब 55%) अधिकारियों ने अपना मतदान कर दिया। चक्रवाती तूफ़ान के कमजोर हो जाने से मौसम सुहाना है और अधिकारियों का मतदान केंद्र पहुंचने का सिलसिला जारी है। दोपहर 2 बजे सेक्टर 4/F स्तिथ BSOA ऑफिस में बनाये गए मतदान केंद्र के बाहर काफी अधिकारियों की भीड़ दिखी। प्रत्याशी गेट पर खड़े होकर अपने-अपने अंदाज़ में वोटरों को समझाने और उनको अपने पक्ष में वोट करने की गुजारिश करते दिखें। (मतदान केंद्र का ताज़ा तरीन PHOTOS सबसे नीचे देखें)

खासतौर पर BSOA अध्यक्ष पद के दावेदार ए के सिंह और रवि भूषण, जनरल सेक्रेटरी पद के प्रत्याशी अजय पांडेय, नीरज कुमार, मंतोष कुमार मतदान केंद्र के गेट पर सुबह से डटे हुए है। एक-एक वोटर जो भी गेट के अंदर मतदान करने जा रहे है, उनको प्रत्याशियों द्वारा ‘हमको-हमको’, ‘पहचानिये सर हम ही है’, ‘सर हम’, ‘प्लीज वोट हम को ही को दीजिये’ आदि कहते दिख रहे है। कई प्रत्याशी तो फ़ोन कर-कर के अधिकारियों को बुला रहे है। महिला अधिकारियों ने भी वोट किया।चुनाव जबरदस्त हो रहा है। बीएसएल में अधिकारियों की कुल संख्या 1889 है। यहां अध्यक्ष पद के लिए एक, महासचिव के लिए एक तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए एक प्रत्याशी का चयन किया जाएगा। वहीं क्षेत्रीय प्रतिनिधि के कुल 32 पद के लिए अलग-अलग उम्मीदवारों को चुना जाएगा। मतदान शाम पांच बजे तक होगा। परिणाम की घोषणा रात नौ बजे तक कर दी जाएगी।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!