Hindi News

सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मनाएं सरहुल एवं रामनवमी का पर्व, अलर्ट मोड में रहेंगे सभी अधिकारी


Bokaro: समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को सरहुल एवं रामनवमी का पर्व मनाने को लेकर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर डीसी श्री कुलदीप चौधरी एवं एसपी श्री चंदन झा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर नगर आयुक्त श्री अनिल कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट श्री अनंत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार सहित सभी पुलिस उपाधीक्षक, सभी बीडीओ, सीओ, सभी थाना प्रभारी सहित अन्य उपस्थित थे।

डीसी – एसपी ने संयुक्त रूप से सरहुल एवं रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सभी को तैयारी में जुट जाने को कहा। द्वय पदाधिकारियों ने बीडीओ/सीओ – थाना प्रभारी आदि को अलर्ट मोड में रहने एवं अपने – अपने सूचना तंत्र को सक्रिय रखने को कहा। अगले दो – तीन दिनों के अंदर सभी थानों में शांति – समिति की बैठक सुनिश्चित करने को कहा। दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को भी अपने स्तर पर शांति समिति की बैठक करने को कहा। कहीं किसी भी तरह की कोई चूक नहीं होनी चाहिए। बताया कि आपात स्थिति से निपटने को लेकर रविवार को पुलिस लाइन में माक ड्रिल किया जाएगा।

डीसी श्री कुलदीप चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा जुलूस को लेकर जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करेंगे। इसे कोई हल्के में नहीं लेगा। बीडीओ/सीओ – थाना प्रभारी आपस में समन्वय बनाकर क्षेत्र में काम करेंगे। अखाड़ा समिति को लाइसेंस जारी करने से पूर्व उसकी समस्त विवरणी प्राप्त कर लेंगे। उनके रूट व जुलूस कहां शुरू होगा – कहा खत्म होगा, समय अवधि आदि की पूरी जानकारी रखेंगे।

एसपी श्री चंदन झा ने कहा कि आखाड़ा समिति का रूट परिवर्तित नहीं होगा। पुरानी रूट ही रहेगी। ट्राफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए ट्राफिक डीएसपी को निर्देश दिया। जिला मुख्यालय/बेरमो में कंट्रोल रूम स्थापित रहेगा। सोशल मीडिया पर निगरानी रखें। पुलिस का व्यवहार फ्रेंडली हो इसका भी ख्याल रखें। किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं हो, किसी भी सूचना पर अपने वरीय पदाधिकारियों को सूचित करते हुए त्वरित कार्रवाई करेंगे।

इससे पूर्व, सरहुल एवं रामनवमी पर्व को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के संबंध में विस्तार से अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने बताया। इसके अलावा कई अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई और जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

बैठक में सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!