Bokaro: दुनियाभर में आज 25 दिसंबर के दिन क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बोकारो में भी बड़ी संख्या में लोग इस त्योहार को मनाया। जीसस क्राइस्ट के जन्मदिन के रूप में इस त्योहार को मनाया जाता है। प्रभु यीशु के जन्मदिवस पर बोकारो के चर्च में कैंडल जलाये गए। नगर व आसपास के इलाको के चर्च में पादरी के साथ लोगो ने प्रभु यीशु की आराधना की।
बोकारो के सेक्टर 4 स्तिथ संत मेरी चर्च, सिटी चर्च, चास, बालीडीह चर्च के आलावा अन्य चर्च को खूब सजाया गया था। संत मेरी चर्च सेक्टर 4 में क्रिसमस उत्सव का आयोजन किया गया। फादर निरंजन कुजूर ने कहा कि प्रभु यीशु लोगों को पाप से मुक्ति दिलाने के लिए धरती पर अवतरित हुए । प्रभु ने कहा था कि दूसरों से प्रेम करने वाले के हृदय में ईश्वर का वास होता है ।
फादर अरुण मिन ने कहा कि जो व्यक्ति प्रेम में स्वयं का समर्पण कर देते हैं, प्रभु उसे अपना बना लेते हैं। प्रेम से नफरत पर विजय के प्राप्त किया जा सकता है । प्रभु यीशु अच्छाई व क्षमा करने की सीख देते हैं। क्षमा के जरिए दुश्मन को भी अपना बनाया जा सकता है। प्रभु आदर्श को आत्मसात करना चाहिए ।
मसीही समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु की आराधना की । क्रिसमस गीत प्रस्तुत किया । प्रभु यीशु के जन्म की खुशियां आपस में बांटीं । मध्य रात्रि तक लोग गीत के माध्यम से प्रभु यीशु मसीह का गुणगान करते रहे। क्रिसमस का त्योहार लौकिक और अलौकिक कारणों से हमारे मन मष्तिष्क में आनंद और उल्लास के मनोभाव भर देता है। यह त्योहार सिर्फ मसीहियों के लिए नहीं बल्कि संसार के सभी लोगों के लिए है। चाहे वह किसी भी धर्म के क्यों न हों। उक्त बातें, बोकारो स्टील प्लांट, संचार प्रमुख , मनिकान्त धान ने कहीं. क्रिसमस की फोटो-