Education

Chandankyari: क्रिसमस डे पर सांता क्लॉज ने बांटी टॉफियां, सी. एस अकादमी में धूमधाम से मना क्रिसमस


Bokaro: चंदनक्यारी के इंग्लिश मीडियम स्कूल, सी.एस अकादमी, में शनिवार को क्रिसमस पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बच्चे काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। बच्चो ने अपने अंदाज़ में क्रिसमस कैरोल गाये और नाटक एवं समूह गीत भी प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर स्कूल में पूल लंच भी आयोजित किया गया जिसका भरपूर आनंद बच्चो ने लिया। इस बीच सांता क्लॉज बनकर आए टीचर ने सभी बच्चों को टॉफियां बांटी और उनके साथ नृत्य किया। कार्यक्रम में बच्चियां एंजल के रूप में सज-धजकर पहुंची। साथ ही जिंगल बेल आदि गीतों पर नृत्य किया। Video:

हेड मिस्ट्रेस रिंकी कुमारी ने बच्चों को क्रिसमस का महत्व बताया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि समय-समय पर मनाए गए पर्व एवं सांस्कृतिक गतिविधियां बच्चों के मनोबल को बढ़ाती हैं।

स्कूल के चेयरमैन और राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित डॉ अशोक सिंह ने विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों को क्रिसमस की बधाई दी। उन्होंने भगवान यीशु मसीह के जीवन से प्रेरणा लेकर सभी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। हमें सब त्योहार मिलजुलकर हर्षोल्लास से मनाने चाहिए।

 

बच्चो तथा सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने कार्यकम का भरपूर आनंद उठाया । अंत में देवव्रत मुखर्जी ( डेप्यूटी मैनेजर ऐकेडमीक) के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!