Hindi News

बोकारो से नो टू ड्रगस के तहत 10 km वॉकाथान का हुआ आयोजन


Bokaro: वर्तमान समय में मादक पदार्थ का सेवन एक गंभीर समस्‍या हो गई है। मादक पदार्थों का सेवन केवल एक व्‍यक्ति को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को अस्‍त-व्‍यस्‍त कर देता है। युवा वर्ग द्वारा मादक पदार्थों का सेवन का दायरा बढ़ता जा रहा है, यह चिंता का विषय है।इस सामाजिक समस्‍या को केवल जागरूकता से ही अंकुश लगाया जा सकता है।

बोकारो को नशामुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन के पहल पर बोकोरो से नो टू ड्रगस थीम पर 10 किमी वॉकाथान का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

वॉकाथान की शुरूआत बोकारो हवाई अड्डा से हुई, जो बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र के राम मंदिर, पत्थरकट्टा चौक, बोकारो माल, सेक्टर 04 गांधी चौक, बीएसएल एडीएम बिल्डिंग, सेक्टर थर्ड राम मंदिर, सर्किट हाउस बोकारो,तिरंगा पार्क होते हुए कैंप टू स्थित समाहरणालय पहुंच समाप्त हुई।

मौके पर पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने कहा कि जिला प्रशासन ने ‘Bokaro Say’s no to drugs’ थीम पर लोगों की जागरूकता के लिए 10 किमी वॉकाथान का आयोजन किया गया। ताकि आम जन जागरूक होकर नशे की लत का त्याग करें, युवा वर्ग जो किसी कारण भटक गये हैं, वह नशे का त्याग कर समाज के मुख्यधारा में शामिल हो।

मौके पर सीआरपीएफ कामांडेंट कमलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन एक वैश्विक चुनौती है। संभावित पीड़ितों को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाली बर्बादी के बारे में सचेत/जागरूक करने को लेकर प्रशासन की यह पहल है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने को इस जाल से सुरक्षित रख सकें।

मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने कहा कि मादक पदार्थों के सेवन से शरीर और मन पर बहुत ही बुरा प्रभाव होता है यह किसी भी आयु वर्ग के व्‍यक्ति को अपनी गिरफ्त में ले सकता है। प्रशासन ने आम जनों की जागरूकता को लेकर इस 10 किमी वॉकाथान का आयोजन किया है, ताकि आम जन जागरूक होकर मादक पदार्थों के सेवन का त्याग करें।

वॉकाथान में अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत,अपर समाहर्ता सादात अनवर, मुख्यालय डीएसपी मुकेश सिन्हा, एसडीपीओ चास पुरषोत्तम कुमार, सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मनोज कुमार मणि, ट्राफिक डीएसपी पुनम मिंज, जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेंब्रम, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे, विभिन्न विभागों के कर्मी, पुलिस जवान व आमजन आदि शामिल हुए।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!