Bokaro: बोकारो रेलवे स्टेशन में भारी मात्रा में गांजा पकड़ाया है। इस मामले में दो लोग पकड़े भी गए है। बोकारो आरपीएफ (RPF) के क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच (CIB) ने पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में चढ़ने वाले दो यात्रियों के बैग से करीबन 21 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पकड़े गए दोनों व्यक्ति बिहार के रहने वाले है।
बता दें, थाना प्रभारी राजकुमार साव के नेतृत्व में बोकारो आरपीएफ (RPF, Bokaro) की टीम इन दिनों अवैध शराब, गांजा और नशे के अन्य पदार्थ के खिलाफ काफी अलर्ट है। आये दिन अवैध शराब ट्रेनों में पकड़े जा रहे है।
बताया जा रहा कि पकड़े गए दोनों आरोपी – मंतोष साव (33) और शत्रुघन कुमार पासवान (32) – ने ओडिशा के सम्बलपुर से गांजा खरीदकर रांची बस से पहुंचे। वहां से वह बोकारो एल्लपी एक्सप्रेस से बोकारो स्टेशन पहुंचे और यहां से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12802) में बैठकर औरंगाबाद जाने वाले थे की इसी बीच में आरपीएफ जवानो ने उन्हें पकड़ लिया। एक आरपीफ अधिकारी के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपी गांजा के अवैध व्यापार में लिप्त गैंग के कैरियर है।
बताया जा रहा है कि क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच (सी.आई. बी) के प्रधान आरक्षी पी. के. राय, आरक्षी रंजन कुमार, आरक्षी अटल कुमार तथा मीना कुमारी, अनुप कुमार महतो सहित रेलवे सुरक्षा बल थाना और राजकीय रेल पुलिस थाना बोकारो के स्टाफ बोकारो रेलवे स्टेशन पर ड्यूटि दे रहे थे। ड्यूटि के क्रम में 09.50 बजे पुरुषोत्तम एक्सप्रेस जब स्टेशन के प्लैटफार्म संख्या-01 पर आई तभी टीम के लोगो ने प्लैटफार्म संख्या 01 के लिफ्ट के पास दो व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में देखा।
टीम के सदस्यों ने उन्हें तुरंत रोका और पूछताछ करने लगे। संदेह होने के कारण मनतोष साव के पास मौजूद एक बैंगनी रंग की धारीदार पिट्ठू बैग तथा शत्रुधन कुमार पासवान पास मौजूद एक काले रंग कि बैग को खोल कर देखा गया। दोनों बैग में भूरे रंग के पैकेट पाये गए। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उक्त पैकेटो में गाँजा है। अग्रिम कार्यवाही करते हुया एलेक्ट्रोनिक वेट मशीन मंगाकर तौला गया तो दोनों बैग से कारण 21 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। जिसका मूल्य करीबन तीन लाख रूपये होगा।