Bokaro: शुक्रवार को कूलिंग पॉन्ड-2 में मिलें आठ वर्षीय संध्या कुमारी के शव से सम्बंधित घटना को लेकर सैकड़ों लोगों ने हरला थाना का घेराव किया। उक्त मामले में परिजन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने बच्ची की मौत का कारण पानी में डूबकर होने की आशंका जताई है। जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही थी। लेकिन परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि मृतका की मौत हत्या है, क्योंकि उसके शरीर पर कई चोट के निशान थे।
मृतका का परिवार बद्री कॉलोनी, बसंती मोड़, कूलिंग पाउंड नंबर 2 में रहता है। मृतका के परिवार सहित सैकड़ों महिलाएं, पुरुष और बच्चे शनिवार को सेक्टर 9 स्थित हरला थाने पहुंचे। उन्होंने संध्या की मौत पर अपहरण व हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान करने की मांग की। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के आधार पर उन्हें तथ्य बताने की कोशिश की, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए और थाने में विरोध करने लगे।
इस बीच डीएसपी सिटी कुलदीप कुमार थाने पहुंचे और उन्हें शांत कराया। मृतका के परिजनों ने बताया कि बच्ची के शरीर पर कई खरोंच और चोट के निशान देखे गए थे। लेकिन पुलिस उसको नजरअंदाज कर रही है। घटना वाले दिन संध्या शाम को ट्यूशन से आई और फिर साढ़े छह बजे खेलने के लिए घर से निकल गई। उसके बाद वह वापस नहीं लौटी। परिजनों का मानना है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बच्ची का अपहरण कर हत्या कर दी है। पुलिस को अपराधी को पकड़कर जेल में डालना चाहिए।
मृतका की मौसी लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि, एकदम नहीं लगता है की संध्या की मौत डूबने से हुई है, उसकी हत्या कर तालाब में फेंक दिया गया है। शाम को लापता होने के बाद उनलोगो ने पूरी रात संध्या की तलाश की और सुबह उसका शव कूलिंग पोंड में मिला। पुलिस कह रही है कि उसकी मौत डूबने से हुई पर उसका शव देखकर लगता है की उसका मर्डर हुआ है। मृतका ज्ञानदीप स्कूल सेक्टर 9 की कक्षा 1 की छात्रा थी।
एसपी बोकारो चंदन कुमार झा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पानी में डूबकर होने की आशंका जताई गई है। लेकिन अगर मृतका के परिजन नहीं मान रहे है तो पुलिस उनके एंगल से भी मामला दर्ज़ कर जांच करेगी।