Hindi News

आइटीआइ मोड़ चास बाजार समिति में होगी मतगणनाः आरओ सह डीईओ बोकारो


Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) श्रीमती विजया जाधव ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों एवं 06 गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों/उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग एवं मंत्रिमंडल निर्वाचन झारखंड से प्राप्त दिशा निर्देशों से अवगत करवाया।

मौके पर निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) ने कहा कि 06 गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान आगामी 25 मई 2024 को होगी। वहीं, मतगणना आगामी 04 जून 2024 होगी। मतगणना स्थल आइटीआइ मोड़ चास बाजार समिति है। मतदान समाप्ति के बाद वज्रगृह में ईवीएम मशीनों को राजनीतिक पार्टी प्रतिनिधियों/प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में रखा एवं बंद किया जाएगा। पूरे केंद्र परिसर में केंद्रीय शस्त्रबल पुलिसबल (सीएपीएफ) के जवान तैनात रहेंगे।

मतगणना के लिए वज्रगृह को राजनीतिक पार्टी प्रतिनिधियों/प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों के उपस्थिति में ही खोला जाएगा। अगर कोई प्रत्याशी या उम्मीद्वार का अभिकर्ता वज्रगृह के समक्ष निगरानी के लिए रहना चाहता है,तो उसके लिए भी पंडाल की व्यवस्था रहेगी। पूरे क्षेत्र में भी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से नजर रखी जाएगी।

निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) ने बताया कि मतदान दिवस को लेकर तैयारियां जारी है। आगामी 24 मई को मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मियों को बीएस सिटी के सेक्टर 08 स्थित डिस्पैच सेंटर से रवाना किया जाएगा। उन्होंने सभी को 25 मई मतदान केंद्रों पर ससमय ईवीएम-वीवीपैट माकपोल के लिए पार्टी प्रतिनिधियों को अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को उपस्थित रहना सुनिश्चित करने को कहा।

निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) ने बताया कि पोस्टल बैलेट के माध्यम से अब तक 8,400 मतदाताओं (मतदान कार्य में शामिल मतदान कर्मियों) ने अपने मत का इस्तेमाल किया है। पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि 95 फीसदी मतदाताओं के बीच वोटर इंफारमेशन स्लिप (मतदाता सूचना पर्ची) का वितरण कर लिया गया है, शेष भी जल्द वितरण सुनिश्चित कर लिया जाएगा। जिले के सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी।

कैमरे के माध्यम से मतदान केंद्र की हर गतिविधि की निगरानी होगी। ईवीएम-वीवीपैट का भी तकनीशियनों के माध्यम से कमीशनिंग का कार्य चल रहा है, गोमिया एवं बेरमो विधानसभा क्षेत्र का कमीशनिंग पूरा कर लिया गया है, बोकारो विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम-वीवीपैट की कमीशनिंग चल रही है। मतदान कार्य में इस्तेमाल होने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों में आन इलेक्शन ड्यूटी का स्टीकर लगाया जाएगा।

निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) 06 गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 94 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां ईवीएम-वीवीपैट मतदान दिवस के एक दिन बाद 26 मई को वज्रगृह पहुंचेगी। इसमें बोकारो जिला अंतर्गत 40 मतदान केंद्र एवं गिरिडीह जिला अंतर्गत 54 मतदान केंद्र शामिल हैं।

मतदान के बाद सभी ईवीएम-वीवीपैट चिन्हित इंरमीडिएट स्ट्रांग रूम में सीएपीएफ की निगरानी में सुरक्षित रहेंगे। कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किसी भी राजनीतिक पार्टी द्वारा प्रचार कार्यक्रम/बैठक में जाति/धर्म एवं भाषा को आधार बनाकर बैठक नहीं करना है। अगर ऐसा होता है तो आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) उल्लंघन का मामला दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) ने पार्टी प्रतिनिधियों/प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों के इनकोर एवं सी-विजिल एप के संबंध में जानकारी दी। साथ ही, कहा कि जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराने को प्रतिबद्ध है। भारत चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक की निगरानी में निर्वाचन कार्यों को निष्पादित किया जा रहा है। इसके अलावा कई अन्य बातों को बताया।

मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रतिभा कुजूर, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री साकेत कुमार पांडेय, प्रभारी पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत झारखंड मुक्ति मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, आजसू, आम आदमी पार्टी, जेबीकेएसएस, सर्व समाज पार्टी आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!