Hindi News

Bokaro Railway Station: चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान यात्री पटरी पर गिरा, देखिये जाबांज़ लेडी कांस्टेबल ने कैसे बचाई जान


Bokaro: मंगलवार को, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की एक महिला कांस्टेबल ने वीरता का प्रदर्शन करते हुए बोकारो रेलवे स्टेशन (Bokaro Railway Station) पर एक यात्री को मौत के मुंह से बचाया। कांस्टेबल मनीषा कुमारी ने त्वरित और साहसी कार्रवाई करते हुए चलती ट्रैन से पटरी और प्लेटफार्म के बीच फिसल कर गिरे हुए यात्री को खींच कर बाहर निकाला। इस वीरता के लिए मनीषा की खूब तारीफ हो रही है। Video देखें : 

Click ->  https://youtu.be/b-fZ33yjKko 

बताया जा रहा है कि ट्रेन संख्या 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस के सुबह करीब 10:04 बजे बोकारो रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 से प्रस्थान के दौरान, एक पुरुष यात्री ट्रेन में चढ़ने के दौरान खतरनाक तरीके से ट्रेन के दरवाजे से फिसल गया और चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसने लगा। इसी बीच उस प्लेटफार्म में ड्यूटी पर तैनात मनीषा कुमारी बिजली की तेजी से दौड़ी और सफलतापूर्वक उस यात्री को बाहर खींच लिया।

यात्री की पहचान 73 वर्षीय राम देव प्रसाद साहू के रूप में हुई, जो गया, बिहार के निवासी है। वह बोकारो से गया जा रहे थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!