Bokaro: मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी चंदन कुमार झा ने थाना प्रभारियों को कई आदेश दिए। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को नियमित पेट्रोलिग कराने का भी निर्देश दिया। जुए व शराब के अवैध कारोबार को रोकने और गंभीर प्रवृत्ति के कांडों को अंजाम देने वाले अपराधियों को चिह्नित कर उनपर नजर बनाए रखने का आदेश भी उन्होंने दिया। इसके अलावा एसपी ने घरों का ताला तोड़ने वाले चोरों को तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। उन्होंने थाना प्रभारियों से कहा कि ऐसे मामले में यह भी प्रयास हो कि चोरियां हो ही नहीं।
वाहन चोरी की पुरानी घटनाओं में संलिप्त चोरों को गिरफ्तार करने का आदेश देते हुए बताया कि चोरी गए वाहनों को भी बरामद किया जाए। चरित्र प्रमाण पत्र का मामला लंबित न रहे। न्यायालय के आदेश का पालन का तुरंत हो। इसमें विलंब करने पर कार्रवाई की जाएगी। लंबित वारंट कुर्की का निष्पादन करने का भी आदेश एसपी ने दिया है।
एसपी ने जिले में कोयला से लेकर बालू तक की तस्करी पूर्णतः रोकने को भी कहा। सभी डीएसपी को आदेश दिया कि अपराधियों व उग्रवादियों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव तैयार कर उन्हें भेजें। साथ ही 10, पांच और दो वर्षो से अधिक समय से लंबित कांडों की समीक्षा हो। इसका निष्पादन थानेदार तुरंत करें।