Bokaro: समाहरणालय स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक चंदन झा की अध्यक्षता में डालमिया सीमेंट कारखाना विस्तारीकरण को लेकर सोमवार को रैयतों के साथ बैठक हुई। मौके पर क्षेत्रीय निदेशक जियाडा कृति श्री, अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, पुलिस उपाधीक्षक मुकेश कुमार, अंचल अधिकारी चास दिलीप कुमार, मेसर्स डालमिया सीमेंट के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे।
बैठक में डालमिया सीमेंट कारखाना विस्तारीकरण को लेकर आ रही बाधा पर क्रमवार चर्चा की गई। कंपनी प्रतिनिधियों ने बताया कि 15.7 एकड़ जमीन पर प्लांट का विस्तारीकरण किया जाना है। जिसके 44 प्लॉट को लिया जा रहा है। प्लॉट से संबंधित रैयत कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्यो में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। इस पर पुलिस अधीक्षक समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों ने रैयतों से उनका पक्ष जाना। कहा कि किसी भी तरह की कोई भेदभाव नहीं होगा। प्रशासन रैयतों की सभी मांगों को पूरा करने में हर संभव सहयोग करेगी।
बैठक में विचार – विमर्श के बाद संबंधित रैयतों के मुआवजा भुगतान पर भी सहमति बनी। कंपनी प्रतिनिधियों ने कहा कि कारखाना के विस्तारीकरण से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। स्थानीय लोगों को ही रोजगार मिलेगा, वर्तमान में कारखाने के बाउंड्री वाल निर्माण में स्थानीय लोगों को ही लगाया गया है। प्रबंधन ने जो भी निर्णय लिया है, रैयतों से जो वादा किया है उसे पूरा करेगा।
मौके पर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी आदि पदाधिकारियों ने रैयतों से कहां की विधि व्यवस्था संधारण में सहयोग करें। प्रशासन आप सबों का पूर्ण सहयोग करेगा। पुलिस अधीक्षक ने डालमिया सीमेंट से जुड़ी जमीनी मामले जिसका विस्तारीकरण से वर्तमान में संबंध नहीं है उसको लेकर अलग से बैठक आगे की जाएगी। उल्लेखनीय है कि, आगामी छह दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा कारखाना विस्तारीकरण की आधारशिला प्रस्तावित है।
डालमिया भारत की सहायक कंपनी डालमिया सीमेंट (भारत) का झारखण्ड के बोकारो में Rs 550 करोड़ के विस्तार योजना की देशभर में चर्चा है। डालमिया सीमेंट प्लांट अपने प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने की ओर अग्रसर है। इसके लिए कंपनी ने बीते अगस्त को राज्य सरकार के साथ MOU कर बालीडीह स्तिथ अपने संचालित सीमेंट प्लांट के बगल में 16 एकड़ जमीन हासिल की है। बताया जा रहा है कि डालमिया इस जमीन पर 2 मिलियन टन कैपेसिटी का नया सीमेंट प्लांट स्थापित करेगी।