B S City

दुमका में नाबालिग आदिवासी लड़की को पेड़ से लटका कर मारने के खिलाफ बोकारो में प्रदर्शन


Bokaro: दुमका में नाबालिग आदिवासी लड़की को पेड़ से लटका कर मारने एवं रांची में दिव्यांग सुनीता खाखा आदिवासी लड़की को बंधक बना कर अमानवीय व्यवहार करने के विरोध में बोकारो के नगर सेवा भवन के समीप अंबेडकर पार्क में विरोध प्रदर्शन किया गया। सेल एससी-एसटी इमप्लाइज फेडरेशन, बोकारो यूनिट ने शम्भु कुमार अध्यक्ष के नेतृत्व में सदस्यों ने दोषियो को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।

शम्भु कुमार ने कहा कि राज्य के दुमका जिले के विश्वविद्यालय थाना के श्रीअमड़ा से पुलिस को नाबालिग आदिवासी लड़की का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। आरोपी ने पहले उसे प्रेम जाल में फंसाया और उसे गर्भवती कर दिया। जब लड़की ने उस पर शादी का दबाव बनाया तो एक साजिश के तहत युवती की हत्या कर दी गयी।

इधर रांची की भाजपा नेत्री द्वारा अपने घर में काम करने वाली दिव्यांग आदिवासी लड़की को बेरहमी से पीटने, गर्म लोहे से दागने और मुंह से मल-मूत्र साफ करवाने का आरोप है। वह लड़की अभी रिम्स में भर्ती है। एससी – एसटी फेडरेशन ने घटनाओ की निसपक्ष जांच एवं दोषियो को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है ।

इस अवसर पर पंकज दास, ललित उराव, सिद्धार्थ सुमन, दिनेश मांझी, करतार सामंत, शिवबहादुर राम, कोको मांझी, दिलीप कुमार, माणिक राम मुंडा, लक्ष्मण छोरा, सुकोमल कुमार, मृत्युंजय दास, संजय दास मुकेश कुमार पासवान, रतिराम मांझी, दुर्गा मुर्मू, लॉबिंन मांझी, ओमप्रकाश एबं अन्य मौजूद रहे ।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!