Bokaro: उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक किया। मौके पर अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट अनंत कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी विजेंदर कुमार, भुमि सुधार उप समाहर्ता जेम्स सुरीन, जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की, जिला सहकारिता पदाधिकारी गुड़िया कुमारी, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार सहित सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना, झारखंड राज्य फसल राहत योजना, कृषि ऋण माफी योजना, राजस्व न्यायालय, दाखिल खारिज, अधिग्रहित भूमि का नामांतरण एवं प्रतिबंधित सूची में प्रविष्टि, उत्तराधिकार नामांतरण, लगान रसीद, सेवाग्राम, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर एवं एफआरए से संबंधित मामले की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि सुखाड़ राहत राशि लाभुकों के खाते मे हस्तांतरण करने तथा जो नाम गलत चढ़ गया है उसे हटाने का निदेश दिया गया। साथ ही जो भी आवेदन लंबित है उसका निराकरण अविलम्ब करने को कहा है।
दाखिल ख़ारिज मे आ रही आधार कार्ड संबधित समस्या पर उपायुक्त ने कहा की आधार कार्ड के अनुरूप जो डाटा लेता है उसे अपडेट कर दें। न्यायालय कार्य मे लंबित मामले का सुनवाई करने को कहा है। त्वरित सुनवाई से समस्या का समाधान जल्द होता है। समीक्षा के दौरान राजस्व विभाग के श्री संजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।