Bokaro: पिछले एक हफ्ते से सेक्टर चार स्थित सहारा इंडिया के रीजनल कार्यालय के नीचे धरना दे रहे सैकड़ो जमाकर्ताओं ने मंगलवार शाम सिटी सेंटर से लेकर गांधी चौक तक कैंडल मार्च किया। आंदोलन में शामिल सहारा इंडिया के एजेंटो व निवेशकों ने सहारा इंडिया व केन्द्र सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की।
बोकारो ज़िले के हज़ारो परिवार अपना पेट काटकर भविष्य की सुरक्षा के लिए करोड़ों रुपए सहारा में जमा किये हैं। लेकिन सहारा इंडिया इन हज़ारो-लाखो लोगो से विश्वासघात करते हुए उनकी जमा राशि को लौटाने में आनाकानी करती रही है। वर्ष 2013 के बाद से ही सहारा इंडिया में जमा पैसे की परिपक्वता पूरी होने के बाद भी ठीक ढंग से भुगतान नहीं किया जा रहा है।
लोगों का कहना था कि बुढ़ापे के सहारे और बच्चों के भविष्य के लिए सहारा इंडिया में निवेश किया था। लेकिन आज स्थिति यह है कि हम भूख से मर रहे हैं। कार्यालय आते हैं तो सेबी केस का हवाला देकर इंतजार करने की बात कही जाती है। इस पर ना सहारा कुछ कर रहा है और ना ही भारत सरकार इस पर कोई संज्ञान ले रही है। मैच्योरिटी के महीनों और साल होने के बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है।