Hindi News

बोकारो के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के लिए गिफ्ट मिल्क हुआ लॉन्च


Bokaro: खाद्य उत्पादन में वृद्धि के बावजूद, अधिकांश भारतीय घरों में कुपोषण एक सतत समस्या बनी हुई है जिसके परिणाम स्वरूप बड़ी संख्या में बच्चे नाटे – कमजोर या कम वजन के हो रहें हैं। इसी को दूर करने के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और एनडीडीबी फाउंडेशन फॉर न्यूट्रिशन (एनएफएन) की स्थापना की गई है। एनएफएन का उद्देश्य विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों में कुपोषण को दूर करना है।

इसी कड़ी में जिला प्रशासन बोकारो के पहल पर कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को फोर्टिफाइड फ्लेवर्ड दूध उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय आजाद नगर सिवानडीह में एक कार्यक्रम आयोजित कर गिफ्ट मिल्क लॉन्च किया गया।

मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीपीएससीएल, सीजीएम (पी एंड आइ) बीपीएससीएल आर आर सिन्हा, प्रबंध निदेशक झारखंड मिल्क फेडरेशन (जेएमएफ), डीईओ प्रबला खेस, सीएसआर नोडल शक्ति कुमार आदि उपस्थित थे। सभी ने संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम को लॉन्च किया।

एनएफएन का गिफ्ट मिल्क कार्यक्रम सरकारी विद्यालयों के छात्रों को विद्यालय परिसर में 200 मिली फोर्टिफाइड फ्लेवर्ड दूध उपलब्ध कराएगा। बीपीएससीएल की सीएसआर द्वारा जिले के दस विद्यालयों में अध्ययनरत लगभग चार हजार छात्र – छात्राओं को प्रतिदिन दूध उपलब्ध कराया जाएगा। इन विद्यालयों में एम वी चिकसिया, एमएस माराफारी, यूएमएस आजादनगर, यूएमवी आसनसोल, एमवी रानीपोखर,एमवी चास.01, यूएचएस रानीपोखर चास.03, यूएमएस पुपुनकी चास.03, एमएस पुपुनकी चास.03, परियोजना बालिका विद्यालय चास शामिल हैं।

मौके पर अपने संबोधन में उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी. ने कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने, उन्हें कुपोषण मुक्त बनाने के लिए इस कार्यक्रम की शुरूआत की जा रही है। अभी जिले के दस विद्यालयों में इसे शुरू किया जा रहा है, आगे इसे आवश्यकता अनुरूप बढ़ाया जाएगा। कहा कि वर्ष 2018 में भी इस कार्यक्रम को शुरू किया गया था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे बीच में ही बंद कर दिया गया। एक बार पुनः इसे शुरू किया जा रहा है। कार्यक्रम को समन्वय बनाकर सफल संचालन करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त एवं अन्य अतिथिगणों द्वारा बच्चों के बीच गिफ्ट मिल्क वितरित किया गया। अतिथियों ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया। मौके पर विद्यालय के छात्र – छात्राएं एवं शिक्षतगण उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!