Bokaro: यूँ तो शहर में चोरी बढ़ी हुई है, पर सिटी सेंटर के लोग इन दिनों अलग टाइप के चोरो से त्रस्त है। यह चोर घरो और दुकानो से तार चोरी कर ले जा रहे है। प्लाट के बाहर लगा सीसीटीवी, जेनेरेटर, यहां तक की बरामदे में लगे कॉलिंग बेल का तार भी चोरी हो जा रहा है। गुरुवार के रात्रि को कई प्लाट में तार चोरी कि घटना हुई है। सिटी सेंटर में रहनेवाले प्लॉटहोल्डर्स और दुकानदार इन चोरो से बेहद परेशान है।
Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
सिटी सेंटर के GA -11 में रहनेवाले रामकुमार शर्मा के प्लाट में लगा सीसीटीवी का तार गुरुवार रात चोरो ने चुरा लिया। सुबह उठकर रामकुमार शर्मा ने पाया की बरामदे में लगे सीसीटीवी का तार गायब है। जब वह डीवीआर में रिकॉर्डिंग चेक किये तो पाए की दो चोर है। करीब 2 बजे रात में उनके प्लाट के बरामदे पर आये, कुछ मिनट रूककर तार काट लिए। तार काटने के बाद रिकॉर्डिंग बंद हो गई।
रामकुमार शर्मा ने बताया कि मोहल्ले में अगल-बगल दूसरे प्लॉटों से भी तार चोरी की बात पता चली। पहले तो गाड़ी का टायर चोरी से ही लोग परेशान थे। अब यह नया तार चोर भी आ गया। दो हज़ार- पांच हज़ार रूपये के तार के लिए पुलिस थाना जाना भी सही नहीं लग रहा है। लेकिन पुलिस पेट्रोलिंग दुरुस्त होनी चाहिए। सीसीटीवी में रात 2 बजे चोर दिखे थे।
बताया जा रहा है कि चोर बिजली का मोटा तार भी काट ले रहे है। सिटी सेंटर के GE और GA ब्लॉक में कई प्लाट से सीसीटीवी और जेनेरेटर के तार गायब हुए है। लोग चंद हज़ार के तार के लिए पुलिस रिपोर्ट नहीं कराते है, जिससे चोरो का मनोबल बढ़ा हुआ है।
इधर सेक्टर चार थाना के प्रभारी अमित रोशन कुल्लू ने कहा कि थाने में सुचना नहीं मिली है। किसी ने शिकायत भी दर्ज़ नहीं कराई है। फिर भी पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करेगी।