Bokaro: कभी-कभी किताबी ज्ञान से ज्यादा व्यवाहरिक ज्ञान जीवन को समझने, लक्ष्य निर्धारण करने और मजबूत समाज के निर्माण में कारगर होता है। कुछ इसी तरह की अनमोल शिक्षा आज डीपीएस के प्रिंसिपल ए एस गंगवार ने अपने स्कूल के छात्रों को दी। जिस ब्लैकबोर्ड में डीपीएस के छात्रो को किताबी ज्ञान मिलती है, उसी बोर्ड में आज बच्चो ने “Together we build a society” लिखा हुआ पाया। प्रिंसिपल और शिक्षको ने बच्चो को एक साथ मिलकर मजबूत समाज का निर्माण करना सिखाया।
दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो के विद्यार्थियों ने मानव सेवा आश्रम के विकलांग व अनाथ बच्चों के साथ समय बिताया। कुछ प्ररेणादायक गीत सुनाए व उनके बीच उपहार व खाने के पैकेट वितरित किए।
डीपीएस बोकारो के प्राचार्य ए एस गंगवार ने कहा कि डीपीएस बोकारो बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा देने के साथ ही उन्हें सामाजिकता से भी जोड़ता है। बच्चों में सामाजिकता का विकास जरूरी है। बच्चों में अभी से त्याग, समर्पण व समाज के प्रति उनकी जिम्मेवारी के भाव विकसित करने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। प्रारंभ में पर मानव सेवा आश्रम के अध्यक्ष ने स्वागत करते हुए आश्रम के संबंध में जानकारी दी एवं डीपीएस, बोकारो के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि डीपीएस, बोकारो द्वारा आश्रम को सहयोग मिलता रहा है।
बहुत अच्छा लगा