Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) प्रबंधन ने आज गुरुवार को छह जीएम सहित अपने 13 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया। ट्रांसफर किये गए अधिकारियों में टाउनशिप के सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के जेनेरल मैनेजर इंचार्ज सुनील कुमार भी है। उन्हें प्लांट के अंदर शॉप एंड फाउंड्री विभाग भेजा गया है।
Click here to follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
साथ ही बीएसएल प्रबंधन ने ब्राउनफ़ील्ड एक्सपेंशन प्रोजेक्ट के जीएम का नया पद सृजित किया है। ईडी वर्क्स सेक्रेटेरिएट के जेनेरल मैनेजर नरेश कुमार बेहरा को ब्राउनफ़ील्ड एक्सपेंशन प्रोजेक्ट का जीएम बनाया गया है। बीएसएल के उत्पादन क्षमता को 2030 तक 4.5 MTPA से बढ़ाकर 7.5 MTPA किया जाना है। जिसके लिए प्लांट के अंदर वृहद् विस्तारीकरण का काम होना है। जिसकी जिम्मेवारी नरेश बेहरा को सौपी गई है।
टाउनशिप में चलाया जाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सिक्योरिटी के जीएम सुनील कुमार का ट्रांसफर लोगो का ध्यान खिंच रहा है। बीएसएल प्रबंधन इसे रूटीन ट्रांसफर बता रहा है, पर लोगो के बीच सुनील कुमार के ट्रांसफर पर चर्चा गर्म है। फिलहाल सिक्योरिटी विभाग जेनेरल मैनेजर राजेश शर्मा के जिम्मे है।
बताया जा रहा है कि जल्द ही एक और ट्रांसफर की लिस्ट निकालनी है।
जिनका ट्रांसफर हुआ है, उनकी लिस्ट यह है :