Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro Township: कभी सुना है, जुगाड़-जंतर से बना दिया पावर सब-स्टेशन ? इन्होंने बनाया है… पढ़िए कैसे..


Bokaro: जहां चाह, वहां राह। बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के टाउन इलेक्ट्रिकल (TE) विभाग ने इस कहावत पर अमल करते हुए जुगाड़-जंतर से एक पावर सबस्टेशन ही स्थापित कर दिया। सालों से बिजली की समस्या से जूझ रहे सेक्टर 5 B के लोगो की परेशानी और शिकायत, आज इस नए पावर सबस्टेशन के उद्धघाटन से सम्भवतः हमेशा के लिए दूर हो जाएगी।

Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

कई सालो से बिजली की समस्या से जूझ रहे थे लोग
इस इलाके में रहनेवाले परिवारों को अब लो वोल्टेज या वोल्टेज फ्लक्चुएशन नहीं झेलना पड़ेगा। बीएसएल के इलेक्ट्रिकल विभाग की टीम ने इसका परमानेंट समाधान कर दिया। बताया जा रहा है कि करीब 50 ब्लॉक बिजली की समस्या से सालो से जूझ रहे थे। लगातार शिकायत करने के बावजूद भी कुछ नहीं हो रहा था।

ईडी तक पहुंची शिकायत
इस बार सेक्टर 5 B में रहनेवाले लोगो की शिकायत ईडी पी एंड ए, राजन प्रसाद के कानो तक पहुंची, और उन्होंने जीएम इलेक्ट्रिकल राजुल हलकरनी को किसी भी तरह इस समस्या का समाधान करने को कहा। जिसके बाद पूरी इलेक्ट्रिकल विभाग की टीम तेजी में आ गई। समस्या को जड़ तक जानने के बाद इलेक्ट्रिकल विभाग की टीम को लगा की बिना पावर सब-स्टेशन के समाधान नहीं हो सकेगा।

जुगाड़ से बना सब-स्टेशन
नया पावर सब स्टेशन स्थापित करने के लिए बिजली विभाग को लम्बी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता। जिसमे लाखो रूपये खर्च होते और कई महीने लगते। इस बात को समझते हुए जीएम राजुल हलकारनी और डी के सिंह ने अपने अनुभव, रिसोर्सेज और कनेक्शन का सही इस्तेमाल करते हुए एक नया सब स्टेशन जुगाड़ से लगाने के लिए आगे बढ़े।

स्टोर में पड़े मिले ट्रांसफार्मर, पैनल से बना दिया
BSL टाउनशिप के बिजली विभाग के यह दोनों अधिकारी अपने अधीनस्थ काम करने वाले सीनियर मैनेजर मनोज कुमार और मैनेजर आशुतोष कुमार के साथ मिलकर टीम बनाई। बीते दो महीने में इन्होने बीएसएल प्लांट के स्टोर में कई सालो से रखे एक 250 KV के ट्रांसफार्मर को ढूंढा। उसे ठीक किया। इसी तरह सेक्टर के स्टोर से पुराने रखे हुए पैनल को ढूंढा। फिर सेक्टर 5 B इलाके में जगह तलाशा, जहां से 11 हज़ार वाल्ट का तार जा रहा है। उससे टैपिंग की। सिविल डिपार्टमेंट से आउट ऑफ़ टर्न मदद लेकर ट्रांसफॉर्मर रखने का प्लेटफार्म तैयार कराया और फिर केबल बंच, फीडर और पोल जुगाड़ते हुए पावर सब स्टेशन खड़ा कर दिया। अधिकारी बताते है कि इसे स्थापित करने में खर्च हुआ तो सिर्फ दिमाग और एनर्जी।

आतंरिक संसाधनों का उपयोग कर किया कमाल
चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, BSL, मणिकांत धान ने बताया कि राजन प्रसाद अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन ) और कुंदन कुमार सीजीएम (टीए) द्वारा सेक्टर 5बी में इस नव स्थापित सबस्टेशन का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के समय कुंदन कुमार मुख्य महा प्रबंधक (नगर प्रशासन) ने महा प्रबंधक -प्रभारी (नगर प्रशासन- इलेक्ट्रिकल) राजुल हरकरनी के साथ टाउनशिप इलेक्ट्रिकल के वरीय अधिकारीयो तथा कर्मचारियों को शाबाशी दी।

बीएसएल टाउनशिप के सेक्टर 5बी, में खासकर गर्मी और मानसून के मौसम में कम वोल्टेज और वोल्टेज के उतार-चढ़ाव की समस्या रहती है. जिसका समाधान टीई इलेक्ट्रिकल ने अपने आतंरिक संसाधनों का उपयोग कर किया.

संसाधनों के कुशल उपयोग के माध्यम से, टीई इलेक्ट्रिकल ने बीएसएल टाउनशिप के भीतर बिजली की गुणवत्ता बढ़ाने और ग्राहक संतुष्टि को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है.

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!